उत्तरप्रदेश
पराली जलाने से किसानों को होगा नुक्सान।
गोरखपुर। पराली को किसान जलाएं नहीं इससे भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है। नई-नई तकनीकों द्वारा उससे खाद का निर्माण हो सकता है जिसे किसान अपना कर अपनी उपज को बढ़ा सकते हैं ।यह कहना था पिपरौली ब्लाक के वीडियो डॉक्टर सी एस कुशवाहा का जो विकासखंड पिपरौली के न्याय पंचायत स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन गोष्ठी समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता पिपरौरी बिडीओ डा सी एस कुशवाहा ने तथा संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी व एडीओ एजी पिपरौली रमेश द्विवेदी ने किया। तथा कार्यक्रम को सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुनील पांडेय ने भी संबोधित किया और किसानों को नई नई तकनीक, बीज, कीटनाशकों इत्यादि के बारे में जानकारी भी दी। इस अवसर पर देवव्रत सिंह,बलवंत यादव, अनूप शुक्ला, शैलेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, इंद्रेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment