*हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने निकाली शोभायात्रा*
झिरनिया-श्री गणेश उत्सव एवं अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर तहसील झिरन्या के हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील झिरन्या के ग्राम बैडानिया में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया,
शोभायात्रा में सभी आदिवासी समाज अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ढोल मांदल की थाप पर नृत्य करते हुए गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर से अपरवेदा डैम तक पैदल पहुंचे, जहां पर गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया एवं सभी को महा प्रसादी वितरण की गई,
उक्त कार्यक्रम में हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिले के प्रमुख श्री संतोष जी मेहता जिला मीडिया प्रभारी श्री ईसमल जी सेनानी भगवानपुरा से श्री सुखलाल जी जाधव तहसील झिरनिया से संगठन प्रमुख
श्री श्यामलाल जी नार्वे मीडिया प्रमुख श्री प्रताप जी खरते श्यामलाल जी डावर उपस्थित हुए,
सभी अतिथियों को भगवा गमछा भेंट करके स्वागत किया गया,
ग्राम बैडानिया के युवा साथी श्री गोखरसिंह बामने बिल्लोसिंहं जी सोलंकी छगन डावर, पिंट सोलंकी, राकेश सिसोदिया ऊंगा भाई कनासे, माहरसिंह सोलंकी गोरेलाल कनाडे फत्तुसिंह कनाडे, रुलसिंह ठाकुर,रमेश सोलंकी निर्मल चौहान आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया,बनाय।
Comments
Post a Comment