*ओवरलोडिंग के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक*
फतेहपुर / ललौली
जनपद में ओवरलोडिंग के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं! हालांकि ऐसे समय पर जिस समय मोरम खदान बंद चल रही हो इस समय पर ओवरलोड गाड़ियां धड़ाधड़ अपने कार्य में जुटी हों आखिर जिला प्रशासन का ध्यान कहां?
मामला ललौली थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गाड़ियों का है! जिस समय जनपद में सारी मोरम की खदानें बंद चल रही है इस समय ओवरलोड गाड़ियां आखिर कहां से आ रही हैं?
जिला प्रशासन इन सब बातों से अनभिज्ञ होकर अखिर धृतराष्ट्र की भूमिका क्यों निभा रहा है?
मोरम माफियाओं की सक्रियता जिला प्रशासन पर एवं जिला प्रशासन की सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह जरूर लगा रही है कि आखिर ललौली से होकर बिंदकी के रास्ते से गुजरने वाली ओवरलोड गाड़ियां कहां से आती है और कहां पर जाती हैं? इन सब बातों का जवाब जनता को कब तक मिल पाएगा।
Comments
Post a Comment