बीच रोड पर बैठे गोवंश ।
देपालपुर :- खबर देपालपुर की जहां आये दिन होती है गोवंश से टकराने पर, दुर्घटना कभी गोवंश घायल तो कभी राहगीरो को आती है चोट ।
नगर पंचायत द्वारा किसी भी घायल गोवंश का इलाज का खर्च नही दिया जाता वहीं जबरेश्वर सेना अपने स्वयं के खर्च से इलाज कराती है ।
चमन चौराहे, जयस्तंभ चौक ओर बेटमा नाका, बस स्टैंड सहित पूरे नगर में ऐसे दृश्य दिखना आम बात है ।
यह गोवंश की तस्वीर जहां की है यहाँ से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना और 100 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत है ।
वही मात्र 20 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत के बाहर बस स्टैंड पर भी ऐसा ही दृश्य हम रोज देख सकते है ।।
देपालपुर नगर पंचायत की एक भारी भरकम कमाई नगर में लगने वाले पशुहाट से होती है , उसके बाद भी पशुओं के लिए रख रखाव व इलाज के लिए नगर में कोई व्यवस्था नही है । जबरेश्वर सेना व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा समय समय पर नगर परिषद को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई कठोर कार्यवाही उन लोगो पर नही हुई जो बेजुबान ओर काम मे नही आने वाले गोवंश को नगर में छोड़ जाते है ।
नाही नगर परिषद द्वारा इनके खाने पीने व रख रखाव की कोई व्यवस्था हुई है ।।
(इनसेट फ़ोटो :-नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे इंदौर नाके महाराणा प्रताप चौक के सामने का दृश्य)
Comments
Post a Comment