उत्तरप्रदेश
एआरपी फैक्ट्री से बैरैंग हाथ लौटे अधिकारी, सीएम से मिलेंगे श्रमिक
।
गोरखपुर। सहजनवां गीडा स्थित एआरपी फैक्ट्री के गेट के बाहर तीसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर श्रमिको का धरना जारी रहा दोपहर में फैक्ट्री पर मध्यस्ता कराने पहुचे उपजिलाधिकारी सहजनवा और फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक और श्रमिक संघ की बीच काफी देर तक वार्ता चली लेकिन बात नही बनी जिससे एसडीएम और श्रमिक वापस लौट आये। तीसरे दिन भी समय से वेतन देने तथा खाते में प्रोबिडेट फण्ड जमा करने की मांग को लेकर श्रमिक मुख्य गेट पर जमे हुए थे दोपहर में उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय फैक्ट्री पर पहुचे और श्रमिक संघ अध्यक्ष बृजेश मिश्र उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव मंत्री वैद्यनाथ निषाद प्रदीप कुमार सिंह रुद्र नारायण को फैक्ट्री निदेशक के चेम्बर में बुलाकर मध्यस्ता कराने प्रयास किया एसडीएम ने श्रमिको का वेतन प्रोबिडेट फण्ड तत्काल देने को कहा लेकिन फैक्ट्री मालिक ने इंकार कर दिया और एक दूसरा समझौता पत्र लाकर श्रमिको को गुमराह करने की कोशिश करने लगा जिस पर एसडीएम भड़क गये और कहा कि इसी तरह तानाशाही की गयी तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे समझौता न होने पर एसडीएम और श्रमिक फैक्ट्री बाहर निकल आये वृहस्पतिवार को श्रमिक मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगे। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment