प्रेस नोट
सराहनीय कार्य थाना जीआरपी कासगंज
श्रीमान जी,
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान
के अनुक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे सर्किल आगरा के दिशा निर्देशन में कासगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सघन चैकिंग व प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन कासगंज पर प्लेटफार्म नं0 05 पर मथुरा की ओऱ प्लेटफार्म के आखिरी में बनी बैंच से 01 शातिर चोर/अपराधी मय एक अदद चाकू नाजायज के सहित गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गण
1- फिरोज पुत्र शमीउद्दीन नि0 मौ0भारतीय स्टेट बैंक के सामने मो0रामनगर लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद होना
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से से पूछताछ करने पर बताया कि मैं यात्रियों के सामान मोबाईल रूपये चोरी करता हॅू, यदि यात्रियों के सामान मोबाईल रूपये चोरी करते हुये फंस जाता हॅू तो अपने को घिरा पाकर यात्रियों को डराने धमकाने के लिये यह चाकू रखता हॅू ।
आपराधिक इतिहास
1- फिरोज पुत्र शमीउद्दीन नि0 मौ0भारतीय स्टेट बैंक के सामने मो0रामनगर लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा
1-अ0सं0 490/16 धारा 41/109 आईपीसी थाना जमुनापार जिला मथुरा
2- अ0सं0 74/15 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी मथुरा
3- अ0सं0 144/15 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 आईपीसी थाना जीआरपी मथुरा
4- अ0सं0 372/15 धारा 110 जी crpc थाना जीआरपी मथुरा
5-अ0सं0 65/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी मथुरा
6-अ0सं0 81/19 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी मथुरा
7-अ0सं0 17/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 आईपीसी थाना जीआरपी कासगंज
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1- थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार -थाना जीआरपी कासगंज
2—उ0नि0 श्री जयपाल सिंह- RPF/CIB कासगंज
Comments
Post a Comment