उत्तरप्रदेश
चौपाल में आए कुल 36 मामले, 10 का मौके पर निस्तारण।
गोरखपुर। विकासखंड पाली के घघसरा में गुरुवार दिन चौपाल का आयोजन किया गया इस चौपाल का आयोजन तहसील प्रशासन के द्वारा किया गया जहा पर लोगों की समस्याओं को सुना गया और कुछ का मौके पर निस्तारण भी किया गया। चौपाल की अध्यक्षता नायब तहसीलदार सहजनवा अमित कुमार सिंह ने किया। चौपाल में ग्रामीणों के कुल 36 मामले आए, जिसमें 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। गांव के कैलाश गौड़, चुन्नीलाल यादव, रामपति यादव, बलिराम तथा हरि ने आवास का मामला उठाया।
चौपाल में आए कुल 36 मामले, 10 का मौके पर निस्तारणv
लोगों का कहना था कि- पात्र होते हुए भी हमें आज तक आवास नहीं दिया गया। नारायण, राम सागर निषाद तथा सुदर्शना देवी ने वृद्धा पेंशन का मामला उठाया और कहा कि-हम 60 वर्ष की उम्र पार हो गए, परंतु हमारा वृद्धा पेंशन अभी तक नहीं बनाया गया। अनिल गोसाईं, राधेश्याम यादव, आरती देवी,चंद्रमणि निषाद का कहना था कि- निवेदन के बाद भी हमारा शौचालय नहीं बनाया गया। हमें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। चौपाल में ऐसे 10 मामले वरासत से जुड़े थे, जिसे मौके पर लेखपाल की सहायता से निपटाया गया। वरासत से संबंधित मामले गांव के चंद्रमणि, टुनटुन, रामकृपाल, दिनेश, महेश, राजकुमार,रामनारायण तथा महंत आदि लोग मौजूद थे। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment