Skip to main content

DlightNews

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का  ‘चलो बूथ के पास चौपाल करें यात्रा के साथ*                  *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                            गोरखपुर 16 सितम्बर 2021सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लादकर नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया पार्टी कार्यालय पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने तथा संचालन लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष गवीश दुबे ने किया लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि  भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने समाज में नफरत फैलाने का कार्य किया है भाई को भाई से धर्म को धर्म से लड़ाया है भाजपा सरकार में गरीब किसान मजदूर महिलाओं नौजवानों का उत्पीड़न हो रहा है सपा सरकार बनने पर ही जुल्म ज्यादती का खात्मा हो सकेगा नौजवानों का लगातार उत्पीड़न कर रही है भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम नौजवान करेंगे समाजवादी पार्टी बूथ पर काम करती रही है,सभी बूथ सेक्टर व संगठन के साथियों के साथ कार्य योजना बनाकर अखिलेश यादव की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं जनता ने समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है क्योंकि भाजपा सरकार ने जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है झूठ नफरत जुमला ही भाजपा के हथियार हैं कोरोना काल के समय पूरे प्रदेश के लोग त्राहिमाम कर रहे थे बहुत लोगों की जानें चली गई आप लोगों ने घाटों का मंजर देखा होगा लोगों को अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन दवाएं तक उपलब्ध न करा पाने वाली सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए इस बार प्रदेश की जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी एक बार फिर से अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी वही जनपद में हुए चौपाल में बड़ी संख्या में नवयुवकों, किसानों तथा समाज के अन्य वर्गों के लोग उपस्थित थे।चौपाल को सम्बोधित करते हुए प्रदीप तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जन-मन के प्रिय नेता हैं और सभी लोग चाहते हैं कि वे मुख्यमंत्री बने ताकि प्रदेश विकास और खुशहाली के रास्ते पर प्रगति कर सके।
    चौपाल में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे 2022 में समाजवादी सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से
 निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव अवधेश यादव रजनीश यादव मनोज यादव मिर्जा कदीर बैग जितेंद्र सिंह मुन्नी लाल यादव रामनाथ यादव संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू गवीश दुबे राहुल यादव शब्बीर कुरेशी अनूप यादव ईश्वर शिव शंकर गौड़ नंदलाल कनौजिया मैंना भाई प्रमोद यादव ओम यादव दिलीप यादव आनंद राय बिंदा देवी अख्तर जहां उर्मिला देवी दूईजा देवी नीलम पांडे कंचन श्रीवास्तव चंद्र प्रकाश शुक्ला सुरेंद्र निषाद विक्की निषाद रंजीत आर्य संदीप आर्य सूरज शुक्ला संतोष यादव कमल किशोर यादव संजय सिंह सैंथवार मकदूल हसन देवेंद्र यादव वेद प्रकाश यादव नितिन चंद यादव मनीष पांडे राहुल गुप्ता शकील शाही सुनील आजाद करुणानिधान श्याम यादव अरविंद यादव मिथिलेश यादव मनोज शुक्ला राजेश यादव राजू अजय यादव सुरेंद्र मौर्य रविशंकर राय धर्मेंद्र पांडे निखिलेश सुभाष यादव स्वतंत्र सिंह यादव अर्जुन यादव श्रवण कुमार शर्मा सूरज यादव सिद्धांत राय विजेंद्र अग्रहरि अमित यादव विद्यार्थी अमन यादव संजय यादव पप्पू यादव शहादत अली सिद्दीकी चंदन विश्वकर्मा अकरम खान ऋषभ ओझा गन्ना सिंह पटेल भूपेंद्र सरकार आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes