उत्तरप्रदेश
लूट से संबंधितअभियुक्त को रिमाण्ड पर लेकर लूट का रूपया बरामद।
गोरखपुर। थाना रामगढताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 336/2021 धारा 392/411 भादवि से संबंधित लूट की घटना जो 16.08.2021 को एसबीआई बैंक, बुद्ध बिहार तारामण्डल के पास घटित हुई थी जिसमें अभियुक्त गण द्वारा कलेक्सन एजेन्ट के आँख में मिर्च पाऊडर फेककर 5,28,000 रूपये की लूट की गयी थी । उपरोक्त घटना से संबंधित अभियुक्त गोबिन्द यादव पुत्र सीताराम यादव वर्तमान निवासी ग्राम सेन्दुली बेन्दुली डोमवा ढाला थाना रामगढताल गोरखपुर, गोरखपुर न्यायालय में हाजिर हो गया था, जिसे आज दिनांक 22.09.2021 को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में प्रभारी निरीक्षक जगत नरायन सिंह द्वारा लिया गया । अभियुक्त गोबिन्द उपरोक्त के निशानदेही पर चिड़ियाघर बाउण्ड्री के उत्तर, नीम के पेड़ के किनारे ईँट के नीचे से उसके हिस्से का शेष 10,000 रूपया बरामद कराया गया, जिसके सम्बन्ध मे अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment