उत्तर-प्रदेश
गोरखपुर में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार।
गोरखपुर। जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पुर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध व अपराधियो के लिये चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में दिनांक 20.09.2021 को थानाध्यक्ष उरूवा बाजार प्रविन्द कुमार राय द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबीर खास की सुचना पर लालजी तिवारी का भट्ठा बहद ग्राम भवानीगढ़ से अभियुक्त शैलेश उरांव उर्फ बुध्दिसागर पुत्र भुदेशर उरांव निवासी मेदले थाना किस्को जिला लोहरदगा (झारखण्ड) के कब्जे से नाजायज एक प्लास्टिक की जरिकैन मे 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व लगभग 500 ग्राम यूरिया,व लगभग 250 ग्राम नौसादर व कच्ची शराब बनाने का उपकरण (दो अदद एल्यूमिनियम का तशला, 02 अदद टिन - 01 अदद शीशा बोलत मय पाईप) बरामद हुआ है ।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/2021 अन्तर्गत धारा 60(क) व 60(2) अबकारी अधि0 व धारा 272 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment