*शादी का झांसा देकर युवती के साथ बनाये शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट होने पर जबरन कराया गर्भपात*
*कोर्ट के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर*
संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने, गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने व घर मे घुसकर मारपीट कर लूट पाट के मामले में गाजीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने आरोप लगाया कि गांव के युवक अंगद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। 2016 से 2020 तक आरोपी युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। आरोपियों ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। जब युवती ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी युवक ने मना कर दिया। दबाव बनाने पर आरोपी के पिता दुर्गा प्रसाद, चाचा शिवनरेश, भाई सोनू ने उसके घर मे घुसकर गाली गलौज की विरोध करने पर मारपीट कर लूट पाट की। आरोपी सोने की चेन, नगदी व हाईस्कूल का अंकपत्र समेत कई दस्तावेज लूट ले गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। इसके बाद भी कार्यवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। थानाध्यक्ष गाजीपुर नीरज यादव ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रेप, लूटपाट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment