*युवा नेता व समाजसेवी " पवन सिंह " द्वारा अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ से , पीड़ित व्यक्ति की पूरी मदद करना, सामाजिक जनसेवा के कार्य का एक बेमिशाल उदाहरण प्रस्तुत करता है..* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 20 सितम्बर 2021ऐसे व्यक्ति के सामाजिक मार्गदर्शन से कई ऐसे लोग प्रेरणा पाते हैं, जो सामाजिक कार्य एवं जन सेवा में अभिरुचि रखते हैं.
गोरखपुर जनपद के सहजनवा निवासी दिलीप सिंह की इकलौती पुत्री के गंभीर इलाज , और घघसरा निवासी स्व राजेश कुमार की परिवार की आर्थिक संकट की समस्या का निराकरण पवन सिंह द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत किया गया l
बिहार राज्य की आरा जनपद निवासी श्रीमती नीतू जैन को सोशल मीडिया के माध्यम से पवन सिंह की जानकारी मिली, और अपने हृदय रोग की समस्या के निदान हेतु वह इनके पास आई , गोरखपुर जिले के गगहाँ क्षेत्र के भालुआन् निवासी राजू नयन सिंह की पुत्री काजल की हत्या की खबर सुनकर पवन सिंह ने तुरंत पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की, महाराजगंज जनपद की पनियरा विधानसभा के घुघली ब्लॉक की रहने वाली कैंसर पीड़ित इंदु देवि , कैंपियरगंज तहसील के पीपीगंज निवासी फेफड़े की गंभीर बीमारी से पीड़ित ओम अग्रहरि, देवरिया जनपद के तरकुलवा निवासी किडनी रोग से पीड़ित राम गणेश सिंह सहित
Comments
Post a Comment