रदौरपुर ,खागा डीज़ल पाइप लाइनो से डीज़ल चोरी करवाने वाले मुख्य अन्तर जनपदीय आरोपी पुरूस्कार घोषित (15000) का आरोपी स्वाट टीम के हाथों पकड़ा गया।✍✍✍✍✍✍✍✍✍
संगठन भारत फतेहपुर:-फतेहपुर के कल्यानपुर थाना ,खागा थाना क्षेत्र में विगत कई बार हुई डीज़ल पाइप लाइन में चोरी करवाने वाला राजीव कुमार उर्फ राजीव चौधरी को स्वाट टीम के मुख्य अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से खागा रेलवे स्टेशन मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। श्री एन0 के नगर ने बताया कि इसका अपराध इतिहाश अन्तर जनपदीय में भी है इसका खागा थाने में मु0अ0 स0-163/19,धारा 379/411/427 व पेट्रोलियम एवं मिनिरल पाइप लाइन का मुकदमा दर्ज है कल्यानपुर में धारा 379/411/427/511 पेटोलियम एवम मिनिरल पाइप लाइन का मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर और अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के मार्ग और दिशा में खागा प्रभारी, स्वाट प्रभारी टीम फतेहपुर ने गिरफ्तारकर जेल भेजा गया। राजीव कुमार उर्फ राजीव चौधरी पुत्र राजपाल निवासी-कृष्णकुज मोदीनगर जिला गाजियाबाद का रहने वाला है यह चोरी किया हुआ डीज़ल अनेको कंपनिया ,गेस्ट हाउस, फार्म हाउस,में सप्लाई करता था। गिरप्तार करने वाली टीम ,स्वाट टीम से श्री एन0के0 नगर,अतुल त्रिपाठी,पंकज सिंह,अजय पटेल, सविलास सेल से सुनील कुमार यादव,खागा एस एस आइ गोविंद सिंह चौहान,इंदजीत यादव,महेस सिंह, ये सभी ने मिलकर अभियुक्त आरोपी (15000 )इनामी को गिरप्तार किया है।
धरम वीर सिंह
संगठन भारत फतेहपुर:-फतेहपुर के कल्यानपुर थाना ,खागा थाना क्षेत्र में विगत कई बार हुई डीज़ल पाइप लाइन में चोरी करवाने वाला राजीव कुमार उर्फ राजीव चौधरी को स्वाट टीम के मुख्य अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से खागा रेलवे स्टेशन मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। श्री एन0 के नगर ने बताया कि इसका अपराध इतिहाश अन्तर जनपदीय में भी है इसका खागा थाने में मु0अ0 स0-163/19,धारा 379/411/427 व पेट्रोलियम एवं मिनिरल पाइप लाइन का मुकदमा दर्ज है कल्यानपुर में धारा 379/411/427/511 पेटोलियम एवम मिनिरल पाइप लाइन का मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर और अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के मार्ग और दिशा में खागा प्रभारी, स्वाट प्रभारी टीम फतेहपुर ने गिरफ्तारकर जेल भेजा गया। राजीव कुमार उर्फ राजीव चौधरी पुत्र राजपाल निवासी-कृष्णकुज मोदीनगर जिला गाजियाबाद का रहने वाला है यह चोरी किया हुआ डीज़ल अनेको कंपनिया ,गेस्ट हाउस, फार्म हाउस,में सप्लाई करता था। गिरप्तार करने वाली टीम ,स्वाट टीम से श्री एन0के0 नगर,अतुल त्रिपाठी,पंकज सिंह,अजय पटेल, सविलास सेल से सुनील कुमार यादव,खागा एस एस आइ गोविंद सिंह चौहान,इंदजीत यादव,महेस सिंह, ये सभी ने मिलकर अभियुक्त आरोपी (15000 )इनामी को गिरप्तार किया है।
Comments
Post a Comment