जिलाधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण पशुओं को स्वस्थ देख कर के दिखे प्रसन्न
शीत ऋतु मे गोवन्शो के सरक्षण के लिये किया निरिक्षण
निरिक्षण मे सबकुछ सही पाये जाने पर संतुष्ट रहे डीएम
♦♦
=====================
फतेहपुर।जनपद के मलवा विकासखंड के सबसे बड़ी गौशाला नंदी गौशाला शिवराजपुर में बुधवार शाम 6:20 बजे अचानक जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 45 मिनट तक गौशाला के अंदर विभिन्न स्थानों का बारीकी से निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आगामी शीत लहर मे पशुओ को कोई समस्या न इसके लिये डीएम ने गौशाला मे पर्याप्त चारा,पेयजल व बाडे की व्यवस्था सही पाये जाने पर संतुस्ट रहे।बुधवार 6:20 बजे गौशाला पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गौशाला के अंदर स्वस्थ गोवंश को देखकर के प्रसन्न नजर आए।उन्होंने गौशाला मे 20 एलईडी लाइट देने की बात कही। गौशाला के अंदर कुत्ते देखकर उन्होंने जल्द वन विभाग द्वारा पकड़ाकर बाहर छोड़े जाने के निर्देश दिए। गौशाला में मौजूद कर्मचारियों से उन्होंने वहां का हालचाल जाना।उन्होंने हरा चारा काटने की मशीन भूसा खली चोकर व पशुओं के आहार चरही पर खाए जाने वाले पशुओं द्वारा आहार के स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया।गौशाला में 16 कर्मचारी गोवंशो की देखरेख में लगे हैं एवं 22 कर्मचारियों को हरा चारा कटवाने तथा प्रतिदिन 4 ट्राली हरा चारा गौशाला में पहुंचाने की जिम्मेदारी है। ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव ने बताया समय से धनराशि ना मिलने के कारण गौ रक्षा संरक्षण समिति को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने अपनी बात जिलाधिकारी के समक्ष भी रखी। गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने पूआल की टटिया एवं तिरपाल लगाकर टीन सेट बनाए जाने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बिन्दकी उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी,डॉ अंकुर सचान,गौशाला संचालक ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव रहे।
धरम वीर सिंह
♦♦
शीत ऋतु मे गोवन्शो के सरक्षण के लिये किया निरिक्षण
निरिक्षण मे सबकुछ सही पाये जाने पर संतुष्ट रहे डीएम
♦♦
=====================
फतेहपुर।जनपद के मलवा विकासखंड के सबसे बड़ी गौशाला नंदी गौशाला शिवराजपुर में बुधवार शाम 6:20 बजे अचानक जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 45 मिनट तक गौशाला के अंदर विभिन्न स्थानों का बारीकी से निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आगामी शीत लहर मे पशुओ को कोई समस्या न इसके लिये डीएम ने गौशाला मे पर्याप्त चारा,पेयजल व बाडे की व्यवस्था सही पाये जाने पर संतुस्ट रहे।बुधवार 6:20 बजे गौशाला पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गौशाला के अंदर स्वस्थ गोवंश को देखकर के प्रसन्न नजर आए।उन्होंने गौशाला मे 20 एलईडी लाइट देने की बात कही। गौशाला के अंदर कुत्ते देखकर उन्होंने जल्द वन विभाग द्वारा पकड़ाकर बाहर छोड़े जाने के निर्देश दिए। गौशाला में मौजूद कर्मचारियों से उन्होंने वहां का हालचाल जाना।उन्होंने हरा चारा काटने की मशीन भूसा खली चोकर व पशुओं के आहार चरही पर खाए जाने वाले पशुओं द्वारा आहार के स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया।गौशाला में 16 कर्मचारी गोवंशो की देखरेख में लगे हैं एवं 22 कर्मचारियों को हरा चारा कटवाने तथा प्रतिदिन 4 ट्राली हरा चारा गौशाला में पहुंचाने की जिम्मेदारी है। ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव ने बताया समय से धनराशि ना मिलने के कारण गौ रक्षा संरक्षण समिति को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने अपनी बात जिलाधिकारी के समक्ष भी रखी। गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने पूआल की टटिया एवं तिरपाल लगाकर टीन सेट बनाए जाने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बिन्दकी उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी,डॉ अंकुर सचान,गौशाला संचालक ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव रहे।
धरम वीर सिंह
Comments
Post a Comment