बकेवर 31 अक्टूबर
थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत मधवापुर के पूर्वी छोर के बाग में सीओ बिंदकी ने मुखबिर की सूचना पर जुआ पकड़ा
मुखबिर की सूचना पर सीओ बिंदकी अभिषेक तिवारी ने बकेवर फोर्स हुआ जहानाबाद पुलिस को साथ लेकर मधवापुर के बगीचे पर धावा बोल दिया जहां 12 जुआरी मौके पर धर दबोचे गए जिसमें 43350 नगद एवं ₹7650 रुपए जामा तलाशी पर पाए गए। सुमित कुमार पुत्र सुरेश कंजर डेरा, दिलीप कुमार पुत्र बराती लाल गुप्ता चौक जाना बाद, राहुल पुत्र रणधीर यादव ग्राम डारी बुजुर्ग, विनोद कुमार पुत्र राजकुमार यादव खजुहा, गोविंद पटेल पुत्र राजेंद्र पटेल ग्राम पतारी, राम दास पुत्र वंशीधर ग्राम पतारी, नीरज कुमार पुत्र मनोज कुमार पटेल बकेवर, बलराम सिंह पुत्र मदनलाल बिहार ग्राम बेता, सतीश कुमार पुत्र काली दिन रैदास ग्राम ममनापुर, राजकिशोर पुत्र रामाश्रय ग्राम माधवपुर, जयंत कुमार पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल ग्राम बहेटा खुर्द, सुनील कुमार पुत्र रामजीवन पाल ग्राम एकघरा मजरे बेता 12 लोग गिरफ्तार किए गए ।
धरम वीर सिंह
थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत मधवापुर के पूर्वी छोर के बाग में सीओ बिंदकी ने मुखबिर की सूचना पर जुआ पकड़ा
मुखबिर की सूचना पर सीओ बिंदकी अभिषेक तिवारी ने बकेवर फोर्स हुआ जहानाबाद पुलिस को साथ लेकर मधवापुर के बगीचे पर धावा बोल दिया जहां 12 जुआरी मौके पर धर दबोचे गए जिसमें 43350 नगद एवं ₹7650 रुपए जामा तलाशी पर पाए गए। सुमित कुमार पुत्र सुरेश कंजर डेरा, दिलीप कुमार पुत्र बराती लाल गुप्ता चौक जाना बाद, राहुल पुत्र रणधीर यादव ग्राम डारी बुजुर्ग, विनोद कुमार पुत्र राजकुमार यादव खजुहा, गोविंद पटेल पुत्र राजेंद्र पटेल ग्राम पतारी, राम दास पुत्र वंशीधर ग्राम पतारी, नीरज कुमार पुत्र मनोज कुमार पटेल बकेवर, बलराम सिंह पुत्र मदनलाल बिहार ग्राम बेता, सतीश कुमार पुत्र काली दिन रैदास ग्राम ममनापुर, राजकिशोर पुत्र रामाश्रय ग्राम माधवपुर, जयंत कुमार पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल ग्राम बहेटा खुर्द, सुनील कुमार पुत्र रामजीवन पाल ग्राम एकघरा मजरे बेता 12 लोग गिरफ्तार किए गए ।
Comments
Post a Comment