पुलिस विभाग की आँखे आज अपने शहीदों की याद में नम है--एडीजी श्री.प्रेम प्रकाश[IPS]जी,,,, आप सभी को बताते चलते है,आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के तेजतर्रार,ईमानदार,मिलनसार,कर्मठ,अंतिम पायदान में खड़े हर व्यक्ति को अच्छी कानून व्यवस्था देने वाले,वरिष्ठ चर्चित एडीजी कानपुर ज़ोन श्री.प्रेम प्रकाश[IPS]जी ने रिजर्व पुलिस लाइन में शहीद स्मृति स्तम्भ पर शहीदों को पुष्प एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित करके शहीदों को सच्ची श्रंद्धांजलि दी, शहीदों ,की याद पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा,, इसी क्रम कानपुर ज़ोन के एडीजी श्री.प्रेम प्रकाश[IPS]जी ने कहा अभी कुछ दिनों पहले जनपद सम्भल में आरक्षी-स्व0हरेन्द्र सिंह,व आरक्षी स्व0 ब्रजपाल सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ 21 मुल्जिमो को पेशी हेतु जनपद मुरादाबाद कारागार से न्यायालय चन्दौसी ले जाया गया था,जहा पेशी के उपरान्त 21 पुराने मुल्जिमो व न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले 03 नये मुल्जिमो को अर्थात कुल 24 मुल्जिमो को लेकर वापस जिला कारागार मुरादाबाद दाखिल करने हेतु ले जा रहे थे,तभी थाना बनियाठेर क्षेत्र के अंतर्गत धन्नूमल तिराहे के आगे चन्दौसी ग्रीन के पास अभियुक्त शकील पुत्र नूर ओहम्मद,कमल पुत्र जंग बहादुर,धर्मपाल पुत्र देशराज द्वारा गाड़ी में पीछे बैठे आरक्षण गणों की आँखों मे मिर्ची पाउडर डालकर फायरिंग की गयी इस फायरिंग में गोली लगने से आरक्षी हरेन्द्र सिंह एवं आरक्षी ब्रजपाल सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये इन्हें उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते मे दोनों आरक्षियों की मृत्यु हो गयी थी,इस प्रकार श्री.ह हरेन्द्र सिंह,श्री.ब्रजपाल सिंह द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए कर्तव्य-निष्ठा पथ पर आत्मोत्सर्ग किया गया,इसी के साथ ही साथ विगत वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नम आंखों से शत-शत नमन करते हुए उनको याद किया गया,,
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...




Comments
Post a Comment