कड़ाधाम पुलिस ने त्योहार से ठीक पहले किया ताबड़ तोड़ कार्यवाई,अपराधियों में मचा हड़कंप
कौशांबी -दीपावली पर्व के मद्देनजर कड़ा धाम पुलिस पूरी तरह दिखी सक्रिय, इंस्पेक्टर कड़ाधाम अशोक कुमार की 24 घंटे के अंदर की गई कार्रवाई से अपराधियों के दिलों में दहशत, 8 किलो गांजा के साथ संदिग्ध को किया गिरफ्तार वहीं गंगा नदी किनारे गांव में बना रहे अवैध शराब कारोबारियों में दो को गिरफ्तार कर 40लीटर शराब किया जब्त वहीं 12 कुंतल लहन किया नष्ट,इसी तरह बीती रात देवीगंज में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ मुकदमा किया दर्ज मौके पर 3625 रुपया व ताश के पत्ते किया बरामद
कौशांबी -दीपावली पर्व के मद्देनजर कड़ा धाम पुलिस पूरी तरह दिखी सक्रिय, इंस्पेक्टर कड़ाधाम अशोक कुमार की 24 घंटे के अंदर की गई कार्रवाई से अपराधियों के दिलों में दहशत, 8 किलो गांजा के साथ संदिग्ध को किया गिरफ्तार वहीं गंगा नदी किनारे गांव में बना रहे अवैध शराब कारोबारियों में दो को गिरफ्तार कर 40लीटर शराब किया जब्त वहीं 12 कुंतल लहन किया नष्ट,इसी तरह बीती रात देवीगंज में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ मुकदमा किया दर्ज मौके पर 3625 रुपया व ताश के पत्ते किया बरामद

Comments
Post a Comment