आबादी की जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, तीन घायल...
संसू सुवन्सा ...
फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरेखरगराय (पहलवान का पूरा) गांव में आज सुबह 10:00 बजे आबादी की जमीन के विवाद में रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई इसमें तीन लोग घायल हुए। गांव के अजीत प्रताप सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह अपने घर के सामने वाहन को धोने के लिए पानी बहा रहे थे । जिसका विरोध पड़ोस के हरि प्रताप सिंह ने किया । इससे दोनों में मारपीट हुई। बीच-बचाव में हरि प्रताप सिंह की तरफ से अनूप कुमार सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह आए । उन्हें भी चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीयचसी गौरा ले आई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना फतनपुर में तहरीर दी है।
संसू सुवन्सा ...
Comments
Post a Comment