बड़ी खबर उन्नाव उन्नाव मौरावां थाना छेत्र से मौरावा थाना क्षेत्र में वर्ग विशेष की युवती ने एकतरफा प्यार में युवक के ऊपर डाला तेजाब घटना मौरावा थाना क्षेत्र के भवानीगंज की जहां रोहित पुत्र महादेव रोज की भांति अपनी पराग डेयरी पर साफ सफाई के लिए आया था पहले से ही घात लगाकर युवक के ऊपर तेजाब पीछे से उड़ेल दिया घायल रोहित को ग्रामीणों ने उपचार हेतु लखनऊ भिजवाया जहां पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है इधर 112 नंबर सूचना पाकर पहुंची पुलिसरोहित यादव उम्र 25 वर्ष के ऊपर मुस्लिम समाज की 20 वर्षीय युवती ने डाला है ऐसिड वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि लड़का उसे देखता नही था और कई बार लड़की के परिवार से उंसकी शिकायत कर चुका था जिंसके बाद बीती रात यह घटना हुई युवक को लखनऊ के निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती वही युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । रिपोर्ट आशीष चौरसिया
बड़ी खबर उन्नाव उन्नाव मौरावां थाना छेत्र से मौरावा थाना क्षेत्र में वर्ग विशेष की युवती ने एकतरफा प्यार में युवक के ऊपर डाला तेजाब घटना मौरावा थाना क्षेत्र के भवानीगंज की जहां रोहित पुत्र महादेव रोज की भांति अपनी पराग डेयरी पर साफ सफाई के लिए आया था पहले से ही घात लगाकर युवक के ऊपर तेजाब पीछे से उड़ेल दिया घायल रोहित को ग्रामीणों ने उपचार हेतु लखनऊ भिजवाया जहां पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है इधर 112 नंबर सूचना पाकर पहुंची पुलिसरोहित यादव उम्र 25 वर्ष के ऊपर मुस्लिम समाज की 20 वर्षीय युवती ने डाला है ऐसिड वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि लड़का उसे देखता नही था और कई बार लड़की के परिवार से उंसकी शिकायत कर चुका था जिंसके बाद बीती रात यह घटना हुई युवक को लखनऊ के निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती वही युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । रिपोर्ट आशीष चौरसिया
Comments
Post a Comment