Omg-पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रकला धाकड़ का घोषणा पत्र एक कागज का टुकड़ा रह गया वादे हुए फेल,कांग्रेस नैत्री ने स्नेहलता विजय शर्मा ने लगाया बडा आरोप
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
नयागांव - नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त हुये 15 दिवस बित गए अब नगर मे चुनावी माहौल को लेकर जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है पूर्व अध्यक्ष चंद्रकला सुरेश धाकड का घोषणा पत्र चुनावी दौर मे बडी बडी घोषणाऐ करके मैडम ने भोली भाली जनता को विकास की बातो के नाम पर वोट ले लिये और 5 वर्ष अपनी राजनीति चमकाई नगर वासीयो की समस्या जस से तब बनी हुयी है पूर्वअध्यक्षा ने जनता से वादा किया था कॉलोनियो मे सिसिटिवी केमरे लगाने के 15 वार्ड कॉलोनीया तो बहुत दुर एक भी सिसिटिवी कैमरा चौराहे पर भी नही लगा 2 वादा मैडम ने किया फ्री वाई योजना इस योजना का भी युवाऔ को विशेष लाभ नही मिला, नगर स्वच्छता के नाम पर हर कॉलोनी मे घर -घर कचरा पात्र पहुंचाने के नाम पर 20 प्रतिशत घरों मे भी कचरा पात्र नही पहुचे कॉलोनीयो आज भी अस्वच्छ है जगह जगह कुडे के ढेर देखने को मील जायेंगे स्वच्छता के नाम पर कागजों में सरकार को लाखो का चुना लगा दिया कॉलोनीयो मे आवश्यकता अनुसार सामुदायिक भवन निर्माण का वादा हुआ फेल रहा तक की धार्मिक स्थल ढाबा माता जाने के लिये सिसीरोड का दावा भी फेल नगर मे वृध्दा,विधवा पेंशन से 30 प्रतिशत हितग्राही वंचित है बालीकाऔ के स्कूल मे ही कॉलेज बनवाने का दावा फेल,नगर के मुख्य चौराहे पर महापुरुषो का मुर्ती अनावरण और नगर सौंदर्य करण करवाने का वादा भी खोखला साबित हुआ कुछ कॉलोनियो मे गिट्टी रोड बनाने के नाम पर लीपा पोती हुयी और करोडो रुपये का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचा नगर की स्थिति वर्षो से जस की तस है कुल मिलाकर सारे वादे हुये फेल अब नगर की जनता मे आक्रोश व्याप्त है जनता जवाब मांगेगी उक्त आरोप कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष (नगर वासी ) स्नेहलता विजय शर्मा ने लगाये है श्री मति शर्मा शुरु से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती रही है श्री मति शर्मा का कहना है अध्यक्षा ने अपना फायदा देखते हुये गौचर जमीं पर ही अवैध रुप से दुकानो का निर्माण करवाया है नीलामी के ड्रामे मे केवल ईक्की,दुक्की दुकान ही नीलाम हुयी है बाकी सब खाली पडी है जिसका कोई औचित्य नही है शासन को करोडो रुपये का पलीता लगाया गया है साथ ही श्री मति शर्मा ने कहा है कि जल्द ही नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह जी को पूरे मामले से अवगत करवा कर जांच बैठाकर उचीत कार्यवाही बैठायी जायेगी जिससे की दुध का दुध पानी हो सके और जनता के सामने सच्चाई आ सके नगर की जनता अपने आपको छला हुआ महसूस कर रही है सबके मूंग पर बस यही है चुनाव जीतकर चंद्रकला जी ने केवल भ्रष्टाचार किया है जनता की कभी सुध नही ली करोडो की बंदरबाट हुयी है ।।
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
नयागांव - नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त हुये 15 दिवस बित गए अब नगर मे चुनावी माहौल को लेकर जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है पूर्व अध्यक्ष चंद्रकला सुरेश धाकड का घोषणा पत्र चुनावी दौर मे बडी बडी घोषणाऐ करके मैडम ने भोली भाली जनता को विकास की बातो के नाम पर वोट ले लिये और 5 वर्ष अपनी राजनीति चमकाई नगर वासीयो की समस्या जस से तब बनी हुयी है पूर्वअध्यक्षा ने जनता से वादा किया था कॉलोनियो मे सिसिटिवी केमरे लगाने के 15 वार्ड कॉलोनीया तो बहुत दुर एक भी सिसिटिवी कैमरा चौराहे पर भी नही लगा 2 वादा मैडम ने किया फ्री वाई योजना इस योजना का भी युवाऔ को विशेष लाभ नही मिला, नगर स्वच्छता के नाम पर हर कॉलोनी मे घर -घर कचरा पात्र पहुंचाने के नाम पर 20 प्रतिशत घरों मे भी कचरा पात्र नही पहुचे कॉलोनीयो आज भी अस्वच्छ है जगह जगह कुडे के ढेर देखने को मील जायेंगे स्वच्छता के नाम पर कागजों में सरकार को लाखो का चुना लगा दिया कॉलोनीयो मे आवश्यकता अनुसार सामुदायिक भवन निर्माण का वादा हुआ फेल रहा तक की धार्मिक स्थल ढाबा माता जाने के लिये सिसीरोड का दावा भी फेल नगर मे वृध्दा,विधवा पेंशन से 30 प्रतिशत हितग्राही वंचित है बालीकाऔ के स्कूल मे ही कॉलेज बनवाने का दावा फेल,नगर के मुख्य चौराहे पर महापुरुषो का मुर्ती अनावरण और नगर सौंदर्य करण करवाने का वादा भी खोखला साबित हुआ कुछ कॉलोनियो मे गिट्टी रोड बनाने के नाम पर लीपा पोती हुयी और करोडो रुपये का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचा नगर की स्थिति वर्षो से जस की तस है कुल मिलाकर सारे वादे हुये फेल अब नगर की जनता मे आक्रोश व्याप्त है जनता जवाब मांगेगी उक्त आरोप कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष (नगर वासी ) स्नेहलता विजय शर्मा ने लगाये है श्री मति शर्मा शुरु से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती रही है श्री मति शर्मा का कहना है अध्यक्षा ने अपना फायदा देखते हुये गौचर जमीं पर ही अवैध रुप से दुकानो का निर्माण करवाया है नीलामी के ड्रामे मे केवल ईक्की,दुक्की दुकान ही नीलाम हुयी है बाकी सब खाली पडी है जिसका कोई औचित्य नही है शासन को करोडो रुपये का पलीता लगाया गया है साथ ही श्री मति शर्मा ने कहा है कि जल्द ही नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह जी को पूरे मामले से अवगत करवा कर जांच बैठाकर उचीत कार्यवाही बैठायी जायेगी जिससे की दुध का दुध पानी हो सके और जनता के सामने सच्चाई आ सके नगर की जनता अपने आपको छला हुआ महसूस कर रही है सबके मूंग पर बस यही है चुनाव जीतकर चंद्रकला जी ने केवल भ्रष्टाचार किया है जनता की कभी सुध नही ली करोडो की बंदरबाट हुयी है ।।


Comments
Post a Comment