फौजी द्वारा पिस्टल साफ़ करते समय अचानक चली गोली लगने से फ़ौजी की मौत|
◆शाहजहाँपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव चक चंद्रसेन निवासी व सेना में फौजी विपिन पाठक की गोली लगने से मौत हो गई वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था तभी गोली चल गई और सीधे सर में जा धंसी लेकिन जब तक परिजनों को पता चला तब तक फ़ौजी का काफ़ी रक्त निकल चुका था आनन फानन में परिजन मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर लेकर पहुँचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया |
◆फौजी विपिन पाठक की तैनाती इस वक्त बेंगलुरु में थी अभी कुछ दिन पहले ही विपिन पाठक के ससुर की मौत हो गई थी इसीलिए वह छुट्टी लेकर घर आए हुए थे विपिन की ससुराल मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव बानगांव में है|
◆विपिन की पत्नी का नाम सोनी पाठक है| उसके एक बेटा है| विपिन के भाई ने बताया कि सोमवार रात विपिन घर में अपनी लाइसेंसी पिस्टल को साफ कर रहे थे कि अचानक पिस्टल से गोली चली और उसके सर में जा लगी जिससे खून का एक बड़ा फव्वारा छूट पड़ा जिन्हें तत्काल शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया जहाँ विपिन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
◆विपिन की मौत से परिजनों का रो रो कर बुला हाल है|
◆शाहजहाँपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव चक चंद्रसेन निवासी व सेना में फौजी विपिन पाठक की गोली लगने से मौत हो गई वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था तभी गोली चल गई और सीधे सर में जा धंसी लेकिन जब तक परिजनों को पता चला तब तक फ़ौजी का काफ़ी रक्त निकल चुका था आनन फानन में परिजन मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर लेकर पहुँचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया |
◆फौजी विपिन पाठक की तैनाती इस वक्त बेंगलुरु में थी अभी कुछ दिन पहले ही विपिन पाठक के ससुर की मौत हो गई थी इसीलिए वह छुट्टी लेकर घर आए हुए थे विपिन की ससुराल मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव बानगांव में है|
◆विपिन की पत्नी का नाम सोनी पाठक है| उसके एक बेटा है| विपिन के भाई ने बताया कि सोमवार रात विपिन घर में अपनी लाइसेंसी पिस्टल को साफ कर रहे थे कि अचानक पिस्टल से गोली चली और उसके सर में जा लगी जिससे खून का एक बड़ा फव्वारा छूट पड़ा जिन्हें तत्काल शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया जहाँ विपिन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
◆विपिन की मौत से परिजनों का रो रो कर बुला हाल है|

Comments
Post a Comment