सरकारी धन बंदरबांट करने वाले प्रधानों की खैर नहींब्लाक खुदागंज के 3 ग्राम पंचायतों के प्रधान जांच में फंसेजिला स्तर पर गठित कमेटी की जांच शुरूखुदागंज शाहजहांपुर से रामकृष्ण सिंह की रिपोर्ट.सरकार ने ग्राम पंचायत के विकास हेतु खजाना क्या खोल दिया कुछ प्रधान तो सरकारी पैसे को अपना निजी पैसा ही समझ बैठे जहां बड़े पैमाने पर प्रधानों पर घोटाला करने के आरोप लगाए गए आरोप है कि खुदागंज ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों पर 20000 से 30000 तो प्रति शौचालय 1000 से 2000 और गायों को सुरक्षित करने के लिए मनरेगा सेबनाने वाले टीन सेट चन्नी निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला सहित कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने के आरोप लगाए गए थे देवराश खिरिया गांव में पात्रों को आवास ना दिए जाने के आरोप भी लगाए गए थे जांच के नाम पर जहां अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की गई तो वहीं कई पात्र लाभार्थी अपने आवास के लिए अगली पंचवर्षीय में मिलने का इंतजार करते रह गएबताते चलें विगत माह खुदागंज के गांव दिउरिया में गांव के लल्लू सिंह ने देवरिया से बलारपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर हुई धांधली की शिकायत की थी जिसकी जांच जिला अधिकारी द्वारा गठित कमेटी मैं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई थी जहां कई सड़कों पर बिना कार्य कराए ही बड़े पैमाने पर धन गबन करने का आरोप लगाया गया था वही ग्राम पंचायत भिंडी वा कुर गांव मैं भी घोटाले के आरोप के चलते जिला स्तरीय कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं देखना है की जांच कमेटी दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर पाएगी या अन्य सरकारों की भांति यहां भी मामला मैनेज कर काम की इतिश्री कर ली जाएगी
सरकारी धन बंदरबांट करने वाले प्रधानों की खैर नहीं
ब्लाक खुदागंज के 3 ग्राम पंचायतों के प्रधान जांच में फंसे
जिला स्तर पर गठित कमेटी की जांच शुरू
खुदागंज शाहजहांपुर से रामकृष्ण सिंह की रिपोर्ट.
सरकार ने ग्राम पंचायत के विकास हेतु खजाना क्या खोल दिया कुछ प्रधान तो सरकारी पैसे को अपना निजी पैसा ही समझ बैठे जहां बड़े पैमाने पर प्रधानों पर घोटाला करने के आरोप लगाए गए आरोप है कि खुदागंज ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों पर 20000 से 30000 तो प्रति शौचालय 1000 से 2000 और गायों को सुरक्षित करने के लिए मनरेगा सेबनाने वाले टीन सेट चन्नी निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला सहित कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने के आरोप लगाए गए थे देवराश खिरिया गांव में पात्रों को आवास ना दिए जाने के आरोप भी लगाए गए थे जांच के नाम पर जहां अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की गई तो वहीं कई पात्र लाभार्थी अपने आवास के लिए अगली पंचवर्षीय में मिलने का इंतजार करते रह गए
बताते चलें विगत माह खुदागंज के गांव दिउरिया में गांव के लल्लू सिंह ने देवरिया से बलारपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर हुई धांधली की शिकायत की थी जिसकी जांच जिला अधिकारी द्वारा गठित कमेटी मैं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई थी जहां कई सड़कों पर बिना कार्य कराए ही बड़े पैमाने पर धन गबन करने का आरोप लगाया गया था वही ग्राम पंचायत भिंडी वा कुर गांव मैं भी घोटाले के आरोप के चलते जिला स्तरीय कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं देखना है की जांच कमेटी दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर पाएगी या अन्य सरकारों की भांति यहां भी मामला मैनेज कर काम की इतिश्री कर ली जाएगी
Comments
Post a Comment