बुआ के यहां बरीक्षा कार्यक्रम में आए युवक की बाइक गुम
कौशांबी न्यूज़—पड़ोसी की बाइक लेकर रिश्तेदार के यहां आया था युवक,सुबह नीद खुली तो बाइक नदारद देख युवक का उड़ा होश कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के गड़रिया पुर गांव में अपनी बुआ के यहां बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने आए फतेहपुर जनपद के एक युवक की बाइक घर के बाहर से गायब हो गई।सुबह जब युवक को इसकी जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कड़ा धाम कोतवाली से न्याय की गुहार लगाई।
देविगंज के गड़रिया पुर निवासी संतोष सरोज के यहां मंगलवार को एक बरीक्षा कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने आए फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के धनकामई निवासी जगरूप सरोज की स्प्लेंडर प्लस बाइक घर के बाहर से गायब हो गई।सुबह जब युवक को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। युवक के बहुत खोजबीन करने के बावजूद बाइक का कोई भी सुराग नहीं लग सका जिसके बाद युवक ने कड़ा धाम पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। युवक ने बताया कि वह अपने पड़ोसी मनोज कुमार की हीरो स्प्लेंडर गाड़ी लेकर आया था जो गुम हो गई है।
कौशांबी न्यूज़—पड़ोसी की बाइक लेकर रिश्तेदार के यहां आया था युवक,सुबह नीद खुली तो बाइक नदारद देख युवक का उड़ा होश कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के गड़रिया पुर गांव में अपनी बुआ के यहां बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने आए फतेहपुर जनपद के एक युवक की बाइक घर के बाहर से गायब हो गई।सुबह जब युवक को इसकी जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कड़ा धाम कोतवाली से न्याय की गुहार लगाई।
Comments
Post a Comment