*शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का जनसंपर्क* शिक्षक पार्क में 5 फरवरी को आयोजित होने वाले शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के धरने के लिए मोर्चे के पदाधिकारियों ने विद्यालय में जाकर शिक्षकों से संपर्क किया।संपर्क की कड़ी में मोर्चे का प्रधान संयोजक प्रेम मोहन मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज से दौरा प्रारंभ करके शिक्षक कर्मचारियों की सभा की तथा आयोजित होने वाले धरने के विषय में जानकारी देते हुए सभी की उपस्थिति का आह्वान किया। प्रधानाचार्य सी० डेनियल समेत सभी शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। तदुपरांत सिद्दीकी फैजेआम, ज्ञान भारती बालक इंटर कॉलेज बिरहाना रोड तथा गंगादीन गौरी शंकर इंटर कॉलेज के शिक्षकों की सभा आयोजित की।इस दौरे पर मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद् दीक्षित, कुलदीप यादव, राकेश मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव ,अखिलेश यादव आदि ने संबोधित किया। अंतिम चरण में पी पी एन इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों के साथ बैठक करने की सफलता के लिए मंथन किया पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने सभी को धन्यवाद दिया।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment