*नीमच । ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर भदवा के सरपंच बग़दीराम गुर्जर हुए जिला मुख्यालय पर कलेक्टर द्वारा समान्नित*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत भदवास में विगत 5 वर्षों के कार्यकाल मे अनुसूचित जाति में अस्पश्यता निवारण कर प्रत्येक ग्राम वासी तक शासन की निम्न योजनाओं का लाभ देने एवं पंचायत में बेहतर विकास कार्य कर अपने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया आज जिला कलेक्टर अजय गंगवार द्वारा सरपंच बगदीराम गुर्जर सहित सचिव,सहा सचिव को पुरस्कार स्वरूप सम्मान पत्र, शील्ड ओर एक लाख रुपए दिए गए। सरपंच बगदिराम गुर्जर का कहना है कि ग्राम पंचायत में जितना अच्छा ओर बेहतर काम हो लोगो को सुख सुविधा मिल सीखे यही हमारा उद्देश्य है ज्ञात रहे जिले कि यह प्रथम पंचायत है ओर सरपंच का पहला कार्यकाल है।
*नीमच । ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर भदवा के सरपंच बग़दीराम गुर्जर हुए जिला मुख्यालय पर कलेक्टर द्वारा समान्नित*
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत भदवास में विगत 5 वर्षों के कार्यकाल मे अनुसूचित जाति में अस्पश्यता निवारण कर प्रत्येक ग्राम वासी तक शासन की निम्न योजनाओं का लाभ देने एवं पंचायत में बेहतर विकास कार्य कर अपने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया आज जिला कलेक्टर अजय गंगवार द्वारा सरपंच बगदीराम गुर्जर सहित सचिव,सहा सचिव को पुरस्कार स्वरूप सम्मान पत्र, शील्ड ओर एक लाख रुपए दिए गए। सरपंच बगदिराम गुर्जर का कहना है कि ग्राम पंचायत में जितना अच्छा ओर बेहतर काम हो लोगो को सुख सुविधा मिल सीखे यही हमारा उद्देश्य है ज्ञात रहे जिले कि यह प्रथम पंचायत है ओर सरपंच का पहला कार्यकाल है।
Comments
Post a Comment