*कौशाम्बी**अंकित तिवारी ने खुद को अपनी सूझबूझ से अपहरण कर्ताओं से बचाया* कौशांबी न्यूज़—ग्राम पंचायत बक्सी का पूरा मजरा पभोसा के अंकित तिवारी पुत्र वाचस्पति तिवारी दिनांक21/01/2020 को अपने गाँव से साईकल से कोचिंग क्लास के लिए पश्चिम शरीरा आ रहा था कि अचानक गोराजू गाँव में उसकी साईकल खराब हो गई जिसमें15वर्षीय लड़का कोचिंग क्लास के लिए बस से पश्चिम शरीरा चौराहा पर आया और देर शाम तक घर नहीं पहुँचा जिससे परिजनों ने अंकित की खोजबीन शुरू कर दी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो थाना पश्चिम शरीरा पुलिस को लिखित सूचना देकर अपने लड़के को जल्द से जल्द खोजबीन करने की बात कही पुलिस एवम परिवारजनों के काफी खोजबीन पर भी अंकित तिवारी का पता नहीं चला जिसमें कि आज दिनांक22/01/2020को प्रयागराज जीआरपी पुलिस थाना से ग्राम प्रधान सुनील तिवारी के पास फोन से सूचना पर जानकारी मिलती है कि अंकित तिवारी नाम का लड़का हमारे पास से मिला है जिसपर तुरंत परिवारजनों ने प्रयागराज जीआरपी थाने से अंकित तिवारी को शकुशल अपने घर पर लेकर आये जिसपर लड़के ने अपनी पूरी आप बीती घरवालों को बताई एवम थाना पश्चिम शरीरा पुलिस को बताई लड़के की बहादुरी ने बचाई खुद की जान अज्ञात लोगों ने लड़के को किया था अगवा
*कौशाम्बी*
*अंकित तिवारी ने खुद को अपनी सूझबूझ से अपहरण कर्ताओं से बचाया*
कौशांबी न्यूज़—ग्राम पंचायत बक्सी का पूरा मजरा पभोसा के अंकित तिवारी पुत्र वाचस्पति तिवारी दिनांक21/01/2020 को अपने गाँव से साईकल से कोचिंग क्लास के लिए पश्चिम शरीरा आ रहा था कि अचानक गोराजू गाँव में उसकी साईकल खराब हो गई जिसमें15वर्षीय लड़का कोचिंग क्लास के लिए बस से पश्चिम शरीरा चौराहा पर आया और देर शाम तक घर नहीं पहुँचा जिससे परिजनों ने अंकित की खोजबीन शुरू कर दी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो थाना पश्चिम शरीरा पुलिस को लिखित सूचना देकर अपने लड़के को जल्द से जल्द खोजबीन करने की बात कही पुलिस एवम परिवारजनों के काफी खोजबीन पर भी अंकित तिवारी का पता नहीं चला जिसमें कि आज दिनांक22/01/2020को प्रयागराज जीआरपी पुलिस थाना से ग्राम प्रधान सुनील तिवारी के पास फोन से सूचना पर जानकारी मिलती है कि अंकित तिवारी नाम का लड़का हमारे पास से मिला है जिसपर तुरंत परिवारजनों ने प्रयागराज जीआरपी थाने से अंकित तिवारी को शकुशल अपने घर पर लेकर आये जिसपर लड़के ने अपनी पूरी आप बीती घरवालों को बताई एवम थाना पश्चिम शरीरा पुलिस को बताई लड़के की बहादुरी ने बचाई खुद की जान अज्ञात लोगों ने लड़के को किया था अगवा
Comments
Post a Comment