7 गुण्डे जिला बदर किये गये
--------------
जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 07 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम अधारपुर के रजनीश सिंह उर्फ अतुल पुत्र संजय सिंह व ग्राम-मधावपुर के रणवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र, थाना मानिकपुर अन्तर्गत लखपेड़ा खमसरा निवासी कुलदीप पुत्र भेड़ा व थुलथुल पुत्र पल्दी तथा ग्राम-त्रिलोचनपुर के अंकित पटेल पुत्र रमेश पटेल, थाना पट्टी अन्तर्गत रसूलहा निवासी जगदीश चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रमणि चतुर्वेदी व विवेक चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रमणि चतुर्वेदी के नाम सम्मिलित है।
------------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
--------------
जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 07 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम अधारपुर के रजनीश सिंह उर्फ अतुल पुत्र संजय सिंह व ग्राम-मधावपुर के रणवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र, थाना मानिकपुर अन्तर्गत लखपेड़ा खमसरा निवासी कुलदीप पुत्र भेड़ा व थुलथुल पुत्र पल्दी तथा ग्राम-त्रिलोचनपुर के अंकित पटेल पुत्र रमेश पटेल, थाना पट्टी अन्तर्गत रसूलहा निवासी जगदीश चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रमणि चतुर्वेदी व विवेक चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रमणि चतुर्वेदी के नाम सम्मिलित है।
------------------------
Comments
Post a Comment