स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत : गली मोहल्लों में दुकान की तरह खुले क्लीनिकखुदागंज। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुदागंज नगर में स्वास्थ्य सुविधाएं बद से बदतर हालात में हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण गली मोहल्लों में झोलाछापो ने अपने पैर जमा लिए हैं। इनके पास डिग्री नहीं होती लेकिन यह इलाज हर मर्ज का करते हैं ऐसे में मरीज की जान तो खतरे में पड़ती ही है लेकिन इनकी कमाई नहीं रुकती। यह हालात प्रदेश के हर जिले में हैं आइए देखते हैं शाहजहांपुर जिले के कस्बा खुदागंज की जमीनी हकीकत.....खुदागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है यहां इलाज के लिए लंबी लंबी कतारें लगती हैं इसी कारण लोग पहुंच जाते हैं झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में और झोलाछाप बीमारी कोई भी हो सबसे पहले ग्लूकोस ही चढ़ाते हैं।नगर क्षेत्र में सवसे पहले इन झोलाछापो की दुकाने जलालपुर रोड स्थित पक्का तालाब से शुरू होकर रामपुर नवदिया तक जाल के रूप में फैली हुई है।जलालपुर नहर पुलिया स्थित वसीम अपनी दुकान " शिफा क्लीनिक" में अवैध तरीके से मरीज देखते मिले। इनके पास कोई भी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया, " 6 महीने से यह दुकान चला रहा हूं सीएमओ का ड्राइवर पैसे लेने आता है महीने दो महीने बाद 500 - 1000 रुपए ले जाता है।" इस संबंध में उनके पास दवा लेने आए मरीज मुकेश से बात की गई उन्होंने बताया " सर्दी बुखार आदि की दवाई यहां से ले जाते हैं एक दिन की दवा मात्र ₹20 में मिल जाती है कमजोरी होने पर डॉक्टर साहब ग्लूकोज चढा देते हैं।इस संबंध में सीएमओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही झोलाछापो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत : गली मोहल्लों में दुकान की तरह खुले क्लीनिक
खुदागंज। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुदागंज नगर में स्वास्थ्य सुविधाएं बद से बदतर हालात में हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण गली मोहल्लों में झोलाछापो ने अपने पैर जमा लिए हैं। इनके पास डिग्री नहीं होती लेकिन यह इलाज हर मर्ज का करते हैं ऐसे में मरीज की जान तो खतरे में पड़ती ही है लेकिन इनकी कमाई नहीं रुकती। यह हालात प्रदेश के हर जिले में हैं आइए देखते हैं शाहजहांपुर जिले के कस्बा खुदागंज की जमीनी हकीकत.....
खुदागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है यहां इलाज के लिए लंबी लंबी कतारें लगती हैं इसी कारण लोग पहुंच जाते हैं झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में और झोलाछाप बीमारी कोई भी हो सबसे पहले ग्लूकोस ही चढ़ाते हैं।
नगर क्षेत्र में सवसे पहले इन झोलाछापो की दुकाने जलालपुर रोड स्थित पक्का तालाब से शुरू होकर रामपुर नवदिया तक जाल के रूप में फैली हुई है।
जलालपुर नहर पुलिया स्थित वसीम अपनी दुकान " शिफा क्लीनिक" में अवैध तरीके से मरीज देखते मिले। इनके पास कोई भी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया, " 6 महीने से यह दुकान चला रहा हूं सीएमओ का ड्राइवर पैसे लेने आता है महीने दो महीने बाद 500 - 1000 रुपए ले जाता है।" इस संबंध में उनके पास दवा लेने आए मरीज मुकेश से बात की गई उन्होंने बताया " सर्दी बुखार आदि की दवाई यहां से ले जाते हैं एक दिन की दवा मात्र ₹20 में मिल जाती है कमजोरी होने पर डॉक्टर साहब ग्लूकोज चढा देते हैं।
इस संबंध में सीएमओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही झोलाछापो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment