ऑपरेशन चक्रव्यूह (5:30 PM-8:00 PM)
सघन चेकिंग अभियान तथा आर्म्स ऐक्ट के तहत कार्यवाही
1. सभी महत्वपूर्ण तिराहों / चौराहों पर बैरियर लगाकर, ’क्राइम की रोकथाम के मद्देनज़र’, सघन चेकिंग की और कराई जायेगी। बुज़ुर्गों / महिलाओं को रोक कर, चालान काट कर अनावश्यक रूप से समय बर्वाद नहीं किया जायेगा।
2. सभी को नहीं, बल्कि नई-नई उम्र (18-30 साल) के लड़कों को, जो 2-3 की संख्या में हों, संदिग्ध दिख रहे हों या बिना नम्बर की बाइकों से फ़र्राटा भर रहे हों; को सावधानी पूर्वक रोककर, सख़्ती के साथ चेकिंग की जाएगी।
3. बॉर्डर की सभी चौकियों और चेकपोस्टों पर बैरियर लगाकर पर्याप्त फ़ोर्स के साथ मुस्तैदी से चेकिंग की जाएगी।
4. उपरोक्त सघन चेकिंग के दौरान ही 40 मिनट समय निकाल कर समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक और समस्त क्षेत्राधिकारी गण द्वारा 2 सबसे अधिक भीड़वाले स्थानों/मार्केट एरिया में पैदल गस्त (FOOT PATROLLING) भी किया जाएगा (20 मिनट X 2 स्थान)।
इस आदेश का सभी कड़ाई से अनुपालन करेंगे। DCR द्वारा चेकिंग परिणाम की सूचना से मुझे 9:30 PM तक अवश्य अवगत करा दिया जाएगा।
आदेश—अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक
सघन चेकिंग अभियान तथा आर्म्स ऐक्ट के तहत कार्यवाही
1. सभी महत्वपूर्ण तिराहों / चौराहों पर बैरियर लगाकर, ’क्राइम की रोकथाम के मद्देनज़र’, सघन चेकिंग की और कराई जायेगी। बुज़ुर्गों / महिलाओं को रोक कर, चालान काट कर अनावश्यक रूप से समय बर्वाद नहीं किया जायेगा।
2. सभी को नहीं, बल्कि नई-नई उम्र (18-30 साल) के लड़कों को, जो 2-3 की संख्या में हों, संदिग्ध दिख रहे हों या बिना नम्बर की बाइकों से फ़र्राटा भर रहे हों; को सावधानी पूर्वक रोककर, सख़्ती के साथ चेकिंग की जाएगी।
3. बॉर्डर की सभी चौकियों और चेकपोस्टों पर बैरियर लगाकर पर्याप्त फ़ोर्स के साथ मुस्तैदी से चेकिंग की जाएगी।
4. उपरोक्त सघन चेकिंग के दौरान ही 40 मिनट समय निकाल कर समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक और समस्त क्षेत्राधिकारी गण द्वारा 2 सबसे अधिक भीड़वाले स्थानों/मार्केट एरिया में पैदल गस्त (FOOT PATROLLING) भी किया जाएगा (20 मिनट X 2 स्थान)।
इस आदेश का सभी कड़ाई से अनुपालन करेंगे। DCR द्वारा चेकिंग परिणाम की सूचना से मुझे 9:30 PM तक अवश्य अवगत करा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment