सरवस्ती पूजा को लेकर जीरोमाइल एवं धेपुरा दुर्गा मंदिर परिसर मे शांति समिति की हुई बैठक !मो सज्जाद बिहार ब्यूरो सरवस्ती पुजा को देखते हुए आज जीरोमाइल एवं धेपुरा मे औँसी ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक हुई!बैठक मे सरवस्ती पुजा एवं जीरोमाइल पर चल रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने सभी समुदाय के लोगों से अपील की विधि वयवस्था बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी तरह के अफवाह पर धियान ना दे असामाजिक तत्व के लोगों पर प्रशासन की शख्त निगाह रहेगी !वही बैठक मे उपस्थित सभी समुदाय के लोग जनप्रतिनिधि समाजसेवी बुद्धिजीवी ने प्रशासन को यकीन दिलाया की हर तथ्य पर हम लोग प्रशासन जे साथ हैँ!मोके पर:- सीओ प्रभात कुमार, इफ्तेखार जिलानी, नुर आलम, मुखिया सम्भु कुमार, सरपंच अर्शी,डॉ असलम,मास्टर लोटस, अज़हर अहमद, भोला कुमार, ललित कुमार, राम देव महतो, राम सागर यादव,ललित साह, ज़की अहमद, इमरान अहमद,सहित अन्य लोग उपस्थिति थे !
सरवस्ती पूजा को लेकर जीरोमाइल एवं धेपुरा दुर्गा मंदिर परिसर मे शांति समिति की हुई बैठक !
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
सरवस्ती पुजा को देखते हुए आज जीरोमाइल एवं धेपुरा मे औँसी ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक हुई!बैठक मे सरवस्ती पुजा एवं जीरोमाइल पर चल रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने सभी समुदाय के लोगों से अपील की विधि वयवस्था बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी तरह के अफवाह पर धियान ना दे असामाजिक तत्व के लोगों पर प्रशासन की शख्त निगाह रहेगी !वही बैठक मे उपस्थित सभी समुदाय के लोग जनप्रतिनिधि समाजसेवी बुद्धिजीवी ने प्रशासन को यकीन दिलाया की हर तथ्य पर हम लोग प्रशासन जे साथ हैँ!
Comments
Post a Comment