Skip to main content

*सट्टा खेलते 36 आरोपी गिरफ्तार नीमच जिले के 15 आरोपी गिरफ्तार नगदी 32228 रूपये जप्त*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा में कोतवाली पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर के कसाई मोहल्ला में एक मकान पर दबिश देकर सट्टा खेलते हुए कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से नगद ₹32228 व सट्टा उपकरण सहित ताश के पत्ते बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में करीब 15 आरोपी मध्यप्रदेश से निम्बाहेड़ा आकर जुआं सट्टा खेल रहे थे।पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि निंबाहेड़ा शहर में भारी मात्रा में लोग एकत्र होकर जुआ सट्टा खेलने के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर सोमवार को जिला पुलिस की विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा पुलिस अधीक्षक की टीम ने रैकी की व थाना कोतवाली निंबाहेड़ा के थानाधिकारी हिमांशु सिंह के सहयोग से कार्यवाही करते हुए बड़ा कसाई मोहल्ला स्थित युसूफ मच्छी वाले के मकान के बाहर दबिश दी जहां पर बड़ी मात्रा में लोग एकत्रित होकर ताश के पत्तों व अन्य सट्टा उपकरणों के साथ जुआ सट्टा खेलते मिले जिन्हें गिरफ्तार किया जाकर जुआ सट्टा की कुल राशि ₹32228 एवं कुल 28 मोबाइल जप्त किए गए हैं।(गिरफ्तार आरोपी निम्न प्रकार हैं महू रोड नीमच निवासी गोपाल पुत्र कैलाश चंद्र माली, जावद जिला नीमच निवासी प्रवीण पुत्र बाबूलाल धोबी, जीरन जिला नीमच निवासी आरिफ पुत्र शमशेर खान, बघाना जिला नीमच निवासी जीवन पुत्र श्रीराम रेगर, नयागांव थाना जावद निवासी दिनेश पुत्र बद्रीलाल कुम्हार, गिरदौड़ा जिला नीमच निवासी चांदमल पुत्र गोविंद राजपूत, नीमच निवासी नरेंद्र पुत्र जगदीश सालवी, नीमच निवासी देवेंद्र पुत्र लक्ष्मण दास सिंधी, बघाना जिला नीमच निवासी दिनेश पुत्र सुंदर रावल, हुडको कॉलोनी नीमच निवासी हरीश पुत्र राम चंद्र सिंधी, महमूद पुरा थाना निकुंभ निवासी आसिफ पुत्र अहमद नूर, बाघेड़ा निवासी प्रकाश पुत्र मोतीलाल, राजोरा गली निंबाहेड़ा निवासी घनश्याम पुत्र अमृत राम, राजू नगर थाना नीमच कैंट निवासी मुकेश पुत्र भेरूलाल रेगर, नागदा थाना जावद निवासी कन्हैयालाल पुत्र देवीलाल, नागदा थाना जावद निवासी कोमल पुत्र नगजी राम, खोड़ीप थाना निकुंभ निवासी कासम पुत्र नाथू खान, केली थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी किशनलाल पुत्र गंगाराम, माध्या खेड़ी थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी शांतिलाल पुत्र भैरूलाल, कच्ची बस्ती निंबाहेड़ा निवासी रईस पुत्र जब्बार, करथाना निवासी देवीलाल पुत्र ओंकार लाल भील, हुडको कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी सूरज पुत्र हजारी लाल लोहार, हाउसिंग बोर्ड निंबाहेड़ा निवासी अनिल पुत्र मेवा लाल बेरवा, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी आरिफ पुत्र वहीद खान, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद असलम पुत्र जमील खान, बघाना निवासी नेपाल सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह, खैराबाद थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी यासीन पुत्र लाला भाई, निम्बाहेड़ा निवासी राधाकिशन, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी सलीम उर्फ सरी पुत्र ननु खान, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी सलीम पुत्र सफात खान, अटल नगर निंबाहेड़ा निवासी सीताराम पुत्र रामजीलाल, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी परवेज खान पुत्र अज्जू खान, खिमारड़ी थाना जावरा मध्य प्रदेश निवासी राकेश पुत्र रामनारायण, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी असलम खान पुत्र वहीद खान, कच्ची बस्ती निंबाहेड़ा निवासी समीर व गादोला निवासी रामलाल।)

*सट्टा खेलते 36 आरोपी गिरफ्तार नीमच जिले के 15 आरोपी गिरफ्तार नगदी 32228 रूपये जप्त*

(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा में कोतवाली पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर के कसाई मोहल्ला में एक मकान पर दबिश देकर सट्टा खेलते हुए कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से नगद ₹32228 व सट्टा उपकरण सहित ताश के पत्ते बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में करीब 15 आरोपी मध्यप्रदेश से निम्बाहेड़ा आकर जुआं सट्टा खेल रहे थे।पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि निंबाहेड़ा शहर में भारी मात्रा में लोग एकत्र होकर जुआ सट्टा खेलने के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर सोमवार को जिला पुलिस की विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा पुलिस अधीक्षक की टीम ने रैकी की व थाना कोतवाली निंबाहेड़ा के थानाधिकारी हिमांशु सिंह के सहयोग से कार्यवाही करते हुए बड़ा कसाई मोहल्ला स्थित युसूफ मच्छी वाले के मकान के बाहर दबिश दी जहां पर बड़ी मात्रा में लोग एकत्रित होकर ताश के पत्तों व अन्य सट्टा उपकरणों के साथ जुआ सट्टा खेलते मिले जिन्हें गिरफ्तार किया जाकर जुआ सट्टा की कुल राशि ₹32228 एवं कुल 28 मोबाइल जप्त किए गए हैं।
(गिरफ्तार आरोपी निम्न प्रकार हैं  महू रोड नीमच निवासी गोपाल पुत्र कैलाश चंद्र माली, जावद जिला नीमच निवासी प्रवीण पुत्र बाबूलाल धोबी, जीरन जिला नीमच निवासी आरिफ पुत्र शमशेर खान, बघाना जिला नीमच निवासी जीवन पुत्र श्रीराम रेगर, नयागांव थाना जावद निवासी दिनेश पुत्र बद्रीलाल कुम्हार, गिरदौड़ा जिला नीमच निवासी चांदमल पुत्र गोविंद राजपूत, नीमच निवासी नरेंद्र पुत्र जगदीश सालवी, नीमच निवासी देवेंद्र पुत्र लक्ष्मण दास सिंधी, बघाना जिला नीमच निवासी दिनेश पुत्र सुंदर रावल, हुडको कॉलोनी नीमच निवासी हरीश पुत्र राम चंद्र सिंधी, महमूद पुरा थाना निकुंभ निवासी आसिफ पुत्र अहमद नूर, बाघेड़ा निवासी प्रकाश पुत्र मोतीलाल, राजोरा गली निंबाहेड़ा निवासी घनश्याम पुत्र अमृत राम, राजू नगर थाना नीमच कैंट निवासी मुकेश पुत्र भेरूलाल रेगर, नागदा थाना जावद निवासी कन्हैयालाल पुत्र देवीलाल, नागदा थाना जावद निवासी कोमल पुत्र नगजी राम, खोड़ीप थाना निकुंभ निवासी कासम पुत्र नाथू खान, केली थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी किशनलाल पुत्र गंगाराम, माध्या खेड़ी थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी शांतिलाल पुत्र भैरूलाल, कच्ची बस्ती निंबाहेड़ा निवासी रईस पुत्र जब्बार, करथाना निवासी देवीलाल पुत्र ओंकार लाल भील, हुडको कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी सूरज पुत्र हजारी लाल लोहार, हाउसिंग बोर्ड निंबाहेड़ा निवासी अनिल पुत्र मेवा लाल बेरवा, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी आरिफ पुत्र वहीद खान, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद असलम पुत्र जमील खान, बघाना निवासी नेपाल सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह, खैराबाद थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी यासीन पुत्र लाला भाई, निम्बाहेड़ा निवासी राधाकिशन, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी सलीम उर्फ सरी पुत्र ननु खान, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी सलीम पुत्र सफात खान, अटल नगर निंबाहेड़ा निवासी सीताराम पुत्र रामजीलाल, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी परवेज खान पुत्र अज्जू खान, खिमारड़ी थाना जावरा मध्य प्रदेश निवासी राकेश पुत्र रामनारायण, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी असलम खान पुत्र वहीद खान, कच्ची बस्ती निंबाहेड़ा निवासी समीर व गादोला निवासी रामलाल।)

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes