*Mainpuri Breaking...*PS Bhogaon,Jan 30, 2020, 14:00 Hrs*डकैती गैंग का पर्दाफाश, ब्लाइण्ड केस का अनावरण, 100% माल की बरामदगी**07 सदस्यीय अन्तर्जनपदीय डकैती गैंग का पर्दाफाश। सरगना समेत 05 डकैतों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया*कुछ ही दिन पहले मध्य रात्रि के बाद घने कुहरे का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों का एक गैंग एक अहाते में घुस गया था। उस अहाते में स्टोर किए गए ई-रिक्शाें में से *01 ई-रिक्शा मय 17 बैटरियाँ लूट ले गए थे। जाते जाते वहाँ के 55 वर्षीय मिस्त्री की गला घोंट कर हत्या कर उसका मोबाइल फोन भी लूट ले गए थे।*इस घटना के अनावरण में लगी 03 टीमों ने दिन-रात के कठिन परिश्रम के बाद सफलता पाई है। केस के ख़ुलासे के साथ ही एक बड़े डकैती गैंग का भी पर्दाफाश हुआ है। *07 डकैतों में से सरगना समेत 06 बदमाश कासगंज के बाशिंदे हैं* जबकि 01 डकैत जनपद एटा का रहने वाला पाया गया है।*माल की हुई 100% बरामदगी*-मृतक का मोबाइल फोन 01 अदद-बैटरियाँ 17 अदद-ई रिक्शा 01 अदद-घटना में प्रयुक्त कार 01 अदद-4 तमंचा व 10 कारतूस; इन सबके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विभिन्न जिलों से इनके आपराधिक इतिहास तलाशे जा रहे हैं।*मैनपुरी एसपी अजय कुमार ने हौसला आफजाई के लिए अपनी टीम को दिया ₹ 25,000/- का ईनाम*
*Mainpuri Breaking...*
PS Bhogaon,
Jan 30, 2020, 14:00 Hrs
*डकैती गैंग का पर्दाफाश, ब्लाइण्ड केस का अनावरण, 100% माल की बरामदगी*
*07 सदस्यीय अन्तर्जनपदीय डकैती गैंग का पर्दाफाश। सरगना समेत 05 डकैतों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया*
कुछ ही दिन पहले मध्य रात्रि के बाद घने कुहरे का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों का एक गैंग एक अहाते में घुस गया था। उस अहाते में स्टोर किए गए ई-रिक्शाें में से *01 ई-रिक्शा मय 17 बैटरियाँ लूट ले गए थे। जाते जाते वहाँ के 55 वर्षीय मिस्त्री की गला घोंट कर हत्या कर उसका मोबाइल फोन भी लूट ले गए थे।*
इस घटना के अनावरण में लगी 03 टीमों ने दिन-रात के कठिन परिश्रम के बाद सफलता पाई है। केस के ख़ुलासे के साथ ही एक बड़े डकैती गैंग का भी पर्दाफाश हुआ है। *07 डकैतों में से सरगना समेत 06 बदमाश कासगंज के बाशिंदे हैं* जबकि 01 डकैत जनपद एटा का रहने वाला पाया गया है।
*माल की हुई 100% बरामदगी*
-मृतक का मोबाइल फोन 01 अदद
-बैटरियाँ 17 अदद
-ई रिक्शा 01 अदद
-घटना में प्रयुक्त कार 01 अदद
-4 तमंचा व 10 कारतूस; इन सबके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विभिन्न जिलों से इनके आपराधिक इतिहास तलाशे जा रहे हैं।
*मैनपुरी एसपी अजय कुमार ने हौसला आफजाई के लिए अपनी टीम को दिया ₹ 25,000/- का ईनाम*
Comments
Post a Comment