Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

DlightNews

फिरोजाबाद/31 मई *जनपद में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी के लाभार्थी सम्वाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शहर के पालिवाल हॉल सहित समस्त विकासखंडों पर दिखाया गया, बडी संख्या में उपस्थित रहें लाभार्थी व अधिकारी।*   *जनपद के 260664 पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियांें के बैंक खातों में रू0 52.13 करोड़ की धनराशि की गयी स्थानांतरित एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किए गए चैक, प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड आदि।* शिमला में आयोजित मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार, श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद तथा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज शहर के पालिवाल हॉल सहित, जनपद के  समस्त विकासखंडों तथा कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के भारी संख्या में लाभार्थीगण जनप्रतिनिधिगण व जन सामान्य ने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखा एवं सुना। इस दौरान जनपद स्तर पर पालिवाल हॉल में आयोजि...

DlightNews

बिग ब्रेकिंग✒️🇮🇳🎤📞 न्यूज चित्रकूट मानिकपुर  डग्गामार बाहन  रोजाना अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करने को विवश  होना पड रहा हैं परिवहन बिभाग की लापरवाही बेखौप वाहन चालक नियमों की उडाई जा रही धज्जियाँ  परिवहन विभाग की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के चलते बिना परमिट के सडको पर दौड रहे वाहनो की अधिक कमाई हुआ तेज रफ्तार के कारण चित्रकूट मानिकपुर से रानीपुर को जाने को तैयार खडी है और पैसेंजर भी

DlightNews

अभिनय रस्तोगी ब्यूरो चीफ  बरेली *जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं की क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा*  बरेली,  जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, उन्हें अपनी भूमिका के निर्वहन में सदैव सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को और अधिक गतिशील होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लिए पात्रों का चयन पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कितने खाताधारकों का अब तक बीमा और कितने खाताधारक लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, इसका विवरण तीन दिन में उपलब्ध कराया जाए।  जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एमएम प्रसाद, परियोजना अधिकारी, डीआरडीए श्री तेजव...

DlightNews

बरेली में भारतीय  पत्रकारिता संस्थान, बरेली एवम मानव सेवा क्लब के 39 वें  हिंदी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम में इस बार शामिल हुए लखनऊ के सत्य कथा लेखक बरिस्ट पत्रकार अजय कुमार, पीटीआई के पूर्व यू पी स्टेट हेड प्रमोद गोस्वामी, के न्यूज के संपादक के बक्श सिंह, लखनऊ की कवित्री सोनी, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, सुरेश बाबू मिश्रा, रमेश गौतम, निर्भय सक्सेना, पवन सक्सेना मंच पर। इस अवसर पर कई पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहारीपुर दर्गीयआ गली दुर्गा धाम मैं चला आ रहा प्रॉपर्टी को बेचने का विवाद सलमान मियां और उनकी हिमायत  की भूमिका निभाने वाले अतुल कपूर पार्षद कांग्रेसी नेता नीतू मेहरोत्रा क्षेत्रीय जनता के साथ विश्वासघात किया जिससे क्षेत्रीय जनता आक्रोशित हो गई आज का वादा था एग्रीमेंट कैंसिल करने का जो उन्होंने नहीं किया जबकि उनकी सारी बातें मानी गई 21 लाख रूपया एडवांस धरना समाप्ति की घोषणा दीवार बनवाना आदि क्षेत्रीय जनता ने इन लोगों केV आक्रोश की वजह से भारतीय जनता पार्टी के अमरीश कटारिया जी की क्षेत्रीय क्षेत्र की जनता के साथ मौजूद रहे निवासी धरने पर पुनः बैठे जब तक एग्रीमेंट कैंसिल नहीं होगा धरना समाप्त नहीं होगा बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में ऑनलाइन मनाया गया विश्व मल्टीपल स्क्रोलसिस दिवस* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। 30 मई 2022 को सीआरसी गोरखपुर में विश्व मल्टीपल स्क्रोलसिस दिवस का आयोजन किया गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर वक्ता सीआरसी गोरखपुर के फिजियोथेरेपी विभाग के प्रवक्ता डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि मल्टीपल स्क्रोलसिस एक नसों का  विकार है। जिसमें नसों की कोटिंग धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। जिसकी वजह से व्यक्ति में संप्रेषण की समस्या हो सकती है। यह समस्या कभी-कभी बातचीत करने में तथा चलने में भी होती है। क्योंकि मस्तिष्क को पूरी तरीके से निर्देश मिलना बंद हो जाता है। इस बीमारी से बचाव के लिए स्वस्थ आहार विहार करना चाहिए तथा पुनर्वास की सेवाओं जैसे स्पीचथेरेपी, फिजियोथेरेपी तथा ऑक्यूपेशनल थेरेपी का लाभ उठाना चाहिए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक तथा व्यवसायिक चि...

DlightNews

*मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी को सम्मानित किया गया* *समाचार निर्देश ब्यूरो-बीपीमिश्र*  गोरखपुर ।दरगाह बाबा मुबारक खान शहीद अस्ताने के सदर जनाब इकरार अहमद साहब और गृह मंत्रालय  भारत सरकार के विधि सलाहकार आर एल यादव द्वारा मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी को सम्मानित किया गया मैं अपने संगठन की तरफ से भारत सरकार के विधि सलाहकार आर एल यादव जी और हजरत बाबा मुबारक खान शहीद अस्ताने के सदर जनाब इकरार अहमद साहब को और उनकी टीम के सारे लोगों को मानव अधिकार संगठन की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद  व बहुत-बहुत मुबारकबाद दिया।

DlightNews

प्रकाशनार्थ  गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति की आम सभा संपन्न।         बरेली, 29 मई/ गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति , बरेली की आम  सभा की  एक महत्वपूर्ण बैठक  सिंधु नगर गेट,  कटरा चांद खां  में  कार्यकारी अध्यक्ष मा0 छंगामल मौर्य की अध्यक्षता में  संपन्न हुई। जिसका संचालन महामंत्री दिनेश  दद्दा एड0 ने किया।          बैठक में समिति के  तीन  वर्षीय चुनाव पर चर्चा , विकास कार्यों पर  चर्चा ,गेट के पूर्ण  करने पर विचार एवं धन संग्रह पर  सकारात्मक विचार विमर्श  किया गया और चंदे किताबें भी बांटी गयी।          इस अवसर पर बोलते हुए श्मशान भूमि के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय छंगामल मौर्य ने कहा कि नगर निगम  द्वारा श्मशान भूमि  का काफी विकास  हुआ है और हम सब श्मशान भूमि विकास के लिए विशेष योगदान कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि  गेट का जीर्णोद्धार  शीघ्र  शुरू किया जाएगा तथा अन्य कार्यों हेतु जनप्रतिनिधियों से मिला जा...

DlightNews

*लखनऊ* *11 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले* अनिल कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ बने संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नररेट वाराणसी बने *कमलेश दीक्षित पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बने* श्लोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर बने आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक रायबरेली बने अजीत कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर बने तेज स्वरूप सिंह पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर बने श्रीपति मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ बने संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक देवरिया बने शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बने अशोक कुमार राय पुलिस अधीक्षक संबंध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बने

DlightNews

*सराहनीय कार्य दिनांक 29-05-22 जनपद फिरोजाबाद ।*  ‼️ *एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा एक नई पहल की शुरूआत, अब ग्राम-ग्राम जनचौपाल लगाकर पुलिस  सुनेगी आमजन की समस्याएँ ।*  ‼️ *प्रत्येक रविवार गाँव-गाँव जनचौपाल लगाकर अब पुलिस पहुँचेगी आपके द्वार ।*  ‼️ *ग्राम के वृद्ध व्यक्ति एवं महिलाएँ भी जनचौपाल का होंगी हिस्सा, पुलिस व आमजन के बीच मिटेगी दूरी ।* ‼️ *बेफ्रिक होकर पुलिस की जनचौपाल का हिस्सा बनें, बेझिझक अपनी समस्याएँ पुलिस के साथ साझा करें ।*  *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में एक नई पहल की शुरूआत की गयी है जिसमें जनपद के समस्त थानों की पुलिस बीट आरक्षी, सम्बन्धित चौकी प्रभारी प्रत्येक रविवार को गाँवों में जनचौपाल का आयोजन कर आमजन की समस्याओं को सुनेगी । अगर किसी भी प्रकार की समस्या है तो पुलिस की जनचौपाल का हिस्सा बनें जिसमें आमजन की समस्याओं को सुन मौके पर या समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा एवं अपराधियों पर कसी जाएगी नकेल । पुलिस द्वारा जनचौपाल में छोटी से छोटी समस्याओं, चरिण प्रमाण पत्र या अन्य समस्या...

DlightNews

*साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल की मासिक बैठक साहू धर्मशाला खजांची चौराहा पर संपन्न हुआ*  * ब्यूरो-बीपीमिश्र*  साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल की मासिक बैठक साहू धर्मशाला खजांची चौराहा पर संपन्न हुआ जिसमे साहू समाज के लोग एवम प्रबुद्ध महिलाए सम्मिलित होकर अपने समाज के विकास पर चर्चा किए तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लोगो के द्वारा दिया गया । महिलाओं ने भी बड़े बेबाकी से अपने विचार एवम सुझाव समिति के समक्ष रखे तथा साथ ही एक महिला विंग बनाने पर भी महिलाओं द्वारा प्रस्ताव लाया गया जिसमे पदाधिकारियों का चयन   कार्यकारणी की बैठक के बाद बृहद रूप से क्रिया जायेगा। महिलाओं में मुख्य रूप से श्रीमती कविता रानी गुप्ता, श्रीमती सुषमा गुप्ता, श्रीमती अंजली गुप्ता, अनिता गुप्ता, अंजली साहू, सीमा गुप्ता,रश्मि गुप्ता,मीरा गुप्ता  तथा साहु कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री dr आर पी गुप्ता, महामंत्री श्री जी के गुप्त,रामरेखा गुप्त, संजय गुप्त, परमानंद गुप्त, सी पी गुप्त, अवधेश गुप्त, विद्या शरण गुप्ता,गौरी शंकर गुप्त, महेंद्र प्रताप गुप्त,रमाकांत गुप्त,उमेश चंद्र गुप्त, सी बी गुप्त, एस एन...

DlightNews

*स्वामी डॉ विनय जी द्वारा लगाया गया जनता दरबार ।* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर 29 मई 2022 ।  विवेकानंद सेवा मिशन के प्रभारी तथा सर्वोदय भारत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी डॉ विनय जी द्वारा गोरखपुर में समाजसेवी डिजिटल चिकित्सालय पर जनता दरबार लगाया गया।  इस अवसर पर गोरखपुर व आसपास के लोगों ने अपनी बातें और अपनी समस्याएं स्वामी जी के समक्ष रखें। किसी ने सीवर की समस्या , किसी ने नाली के सफाई की समस्या तो बहुत सारी महिलाओं ने अपने ऊपर हो रहे शोषण के बारे में बताया ।सभी लोगों की समस्याओं को स्वामी जी क्रम से सुनते रहे। इस अवसर पर स्वामी जी ने सभी के लिए जलपान की व्यवस्था किया था।विवेकानंद सेवा मिशन के प्रवीण कुमार पांडे, श्रवण कुमार मिश्रा, विनय कुमार दुबे और सुप्रिया श्रीवास्तव ने इस कार्य में अपना योगदान दिया। श्रीमती रुकमणी पांडे एडवोकेट ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया। कार्यक्रम के प्रायोजक डॉक्टर गुंजन यादव ने  फोन से लोगों की समस्याओं को सुनी। अपरिहार्य कारणों से डॉक्टर गुंजन यादव दिल्ली से नहीं आ पाई।सभी ने स्वामी डॉ विनय जी के इस पहल का स्वागत किया। ...

DlightNews

*गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर में शहीदों के सरताज धन-धन श्री गुरु अर्जन देव जी के की शहीदी को समर्पित एक विशेष समागम*  * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।गुरुद्वारा साहब  के हजूरी रागी जत्थे भाई मनप्रीत सिंह जी ने गुरु  वाणी का कीर्तन                 आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर में शहीदों के सरताज धन-धन श्री गुरु अर्जन देव जी के की शहीदी को समर्पित एक विशेष समागम प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ हुआ इसमें गुरुद्वारा साहब  के हजूरी रागी जत्थे भाई मनप्रीत सिंह जी ने गुरु  वाणी का कीर्तन किया तत्पश्चात पटियाला से पधारे पंथ के महान प्रचारक भाई सुच्चा सिंह जी ने अपने प्रवचन द्वारा संगत को निहाल किया  । अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया । आज ही पंचम पातशाह की शहीदी को समर्पित रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें अनेक लोगों ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर का प्रारंभ धर्मशाला बाजार पुलिस चौकी के लोकप्रिय इंचार्ज श्री अरविंद सिंह जी के रक्तदान से प्रारंभ हुआ इसके पश्चात आज के रक्तदान में सरदार जगनैन सिंह जी ...

DlightNews

ग्राम पीवडाय जिला इंदौर में भागवत कथा का आयोजन रखा गया है जिसमे पंडित संजय जी तिवारी के मुख से आनंदित हुआ है आयोजक कर्ता नंदकिशोर जी पनोडिया सहयोगकर्ता  मां शेरा वाली ग्रुप एव समस्त पांनोडिया परिवार अध्यक्ष बंटी पांचाल उपाध्यक्ष  संजू जी घाटी गौरव पनोडिया आकाश ( A k) चौधरी मनीष जी पनोडिया लल्ला चौधरी आशीष पनोडिया प्रवीण पनोडिया सोहनलाल एसएलपी सुनील पानोडिया रजनीश जी हरि ओम जी लोकेश घाटी समस्त  मां  मां शेरावाली ग्रुप पीवडाय

DlightNews

*अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर मोहद्दीपुरदलित महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटा गया।* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर मोहद्दीपुर हरिजन बस्ती में 100 दलित महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटा गया। साथ ही फाउंडेशन की सचिव अमृता राव के द्वारा महिलाओं को स्वच्छ रहने एवं माहवारी के दिनों में सैनिटरी नैपकिन पैड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। समाजसेवी सुनीता बर्नवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माहवारी के दिनों में उन्हें खान-पान एवं रहन-सहन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में डा. प्रमिला, डा. मौसम, डा. बी कश्यप, सुनीता बरनवाल, गोपाल बरनवाल, प्रशांत यादव और अमरनाथ जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

DlightNews

*एक साथ 25 अल्ट्रासाउंड सेंटर व हॉस्पिटलों का किया गया औचक जांच* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद आम जन को सर्वसुलभ उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डीएम कृत संकल्पित रहते हैं कि जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे मिल सके    जनपद में संचालित होने वाले हॉस्पिटल / अल्ट्रा साउण्ड सेन्टरो  के बारे में डीएम के पास बार बार शिकायत मिल रहा था  कि  जनपद में अपंजीकृत अल्ट्रा साउण्ड सेन्टर अवैध रूप से संचालित हो रहे है तथा कतिपय रजिस्टर्ड अल्ट्रा साउण्ड सेन्टरो में संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसके साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल भी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। शिकायतों को ध्यान में रखते हुए डीएम ने अपंजीकृत अवैध अल्ट्रा साउण्ड सेन्टरों के औचक  जांच के साथ साथ आवश्यकतानुसार उपकरणों को सील करने तथा अभिलेखों को मूल रूप से जब्त करने के लिए अधिकारियों और डॉक्टरों की सयुक्त टीमे  गठित कर जनपद के 25 अल्ट्रासाउंड सेंटरों व हॉस्पिटलों पर एक साथ औचक जांच करने के लिए टीमें भेजी टीम के सदस्यों द्वारा शाम 5 ब...

DlightNews

*उत्तर प्रदेश विधानसभा में मा. योगी जी की सरकार ने उ.प्र. के आज तक के सबसे बड़े बजट को पेश किया- श्रीमती चित्रा देवी* * ब्यूरो-बीपीमिश्र*       गोरखपुर, 27 मई. भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती चित्रा देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में मा. योगी जी की सरकार ने उ.प्र. के आज तक के सबसे बड़े बजट को पेश किया। यद्यपि आजादी के सात दशक बाद भी यह तो नहीं कहा जा सकता कि हमारी प्रजा तांत्रिक व्यवस्था इतनी परिपक्व हो गई है कि राजनैतिक पार्टियां, पार्टी लाइन से ऊपर उठकर अच्छे वजट का समर्थन या सराहना करे। इसलिए विरोधी पार्टियों के द्वारा इसको अच्छा वजट बताने की उम्मीद तो नहीं की जा सकती लेकिन यह सत्य है कि वित्त मंत्री मा. श्री सुरेश खन्ना और मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी ने जो यह ऐतिहासिक वजट पेश किया है, वह अपने चुनावी वादों को हकीकत में बदलने का पहला कदम अवश्य कहा जाना चाहिए, उत्तर प्रदेश की एक सामान्य महिला के रूप में मेरा यह मानना है कि योगी जी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला वजट किसानों, आम जनता और महिलाओं के सशक्तिकरण क...

DlightNews

*नगर निगम द्वारा पेय जल कि व्यवस्था ना होने पर युवा समाजसेवी वितरण कर रहें है बोतल पानी* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने तेज गर्मी को देखते हुए जरुरतमंदों में निःशुल्क शीतल पानी बोतल व बिस्किट पैकेट वितरण करने का मुहिम प्रारंभ किया है। समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने अमृत महाअभियान के माध्यम से सम्पूर्ण गर्मी माह में हजारों जरूरतमंद लोगों व बच्चों मे पानी व बिस्किट बांटने के लिए प्रयासरत हैं।समाजसेवी ने दिनांक 27 मई दिन शुक्रवार को महिला पुलिस लाइन सड़क पर आने जाने वाले  जरुरतमंद लोगों मे नि:शुल्क बिस्किट व पानी का बोटल वितरण कर लोगों के प्यास बुझाने का पूनीत कार्य किये। समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा अमृत मिशन के तहत लघु स्तर पर प्रत्येक दिन सैकड़ों प्यासे जरुरतमंदों को पानी पिलाने का कार्य किया जायेगा।नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि इस बार नगर निगम द्वारा शीतल पेय जल कि व्यवस्था नहीं हुआ है,इसी को ध्यान में रखते हुए समाज सेवी संगठन को सामर्थनुसार ...

DlightNews

*गोरखनाथ प्रखंड द्वारा यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। उ.प्र. यातायात विभाग चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा, गोरखनाथ प्रखंड के द्वारा गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर एक यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर, सड़क पर गुजर रहे लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरुक किया। मौके पर उपस्थित नागरिक सुरक्षा के सहायक नियंत्रक बनवारी लाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हमारे लिए नितांत आवश्यक है, यह नियम हमारी जिंदगी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे यातायात नियमों को अपनाकर हम और आप दोनों सुरक्षित रह सकते हैं जैसे वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, अपने लेन में ही चलें, ओवरटेक करने से बचें आदि। इस अवसर पर गोरखनाथ प्रखंड के डिविजनल वार्डेन राजेश चंद चौधरी ने कहा कि जीवन अनमोल है इसे सड़क दुर्घटनाओं में न गवाएं। उन्होंने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग काल के गाल में समा जाते हैं। यातायात चंद नियमों को अपनाकर हम जीवन की सुरक्षित बना सकते हैं। डिप्टी डिविजनल...

DlightNews

आज 27 मई को श्री चारुकेश्वर आश्रम बड़वाह  में श्री कृष्ण मंदिर एवम भगवान रामदेव बाबा जी के मन्दिर का पूज्य, गुरुदेव भगवान श्री गोपाल चैतन्य बाबा जी के सानिध्य में सम्पन्न हुवा, साथमे, सभी चैतन्य साधक परिवार के भक्त उपस्थित है। जय श्री कृष्ण🙏

DlightNews

*अंजू फाउंडेशन के तत्वाधान में अनौपचारिक निशुल्क शिक्षा का उद्घाटन*  *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।मिलेनियम सिटी ,विष्णुपुरम ,गोरखपुर में अंजू फाउंडेशन के द्वारा संचालित अनौपचारिक निशुल्क शिक्षा की चौथी पाठशाला का विधिवत उद्घाटन भूतपूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडे जी द्वारा किया गया। समाज में निर्धन ,असहाय बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अंजू फाउंडेशन विगत कई वर्षों से इस तरह के सामाजिक कार्यों को संचालित कर रही हैं। इस अवसर पर सत्या पांडे ने बताया कि समाज में महिलाओं को विशेष कर शिक्षित होना जरूरी है ,क्योंकि यह महिलाएं दो घरों को संभालती हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के द्वारा हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी कर सकते हैं। शिक्षा हमेंआर्थिक उद्देश्यों को प्रदान करती है ,तथा साथ ही साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का भी काम करती है। अनौपचारिक शिक्षा समाज में पिछड़े और कमजोर वर्गों के लिए अवसर प्रदान करती है ।इस शिक्षा में खुलापन होता है ।दाखिले ,पाठ्यक्रम ,समय सारणी ,प्रशिक्षण का समय और अवधि का कोई स्थान नहीं होता ।इन्हें परिस्थितियों के अनुसार बदला जा सकता है ।इसमें बालक ख...

DlightNews

*अखण्ड सौभाग्य प्राप्ति के लिए महिलाऐं रहेंगी सोमवती अमावस्या व वट सावित्री व्रत* इस दिन सावित्री-सत्यवान की कथा का स्मरण करने का है विधान-पं बृजेश पाण्डेय * ब्यूरो-बीपीमिश्र*  गोरखपुर  ।  विद्वत् जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 30 मई दिन सोमवार को वट सावित्री व्रत बरगदाई एवं सोमवती अमावस्या भंवरी का संयोग बहुत ही शुभ दायक है.अखंड सौभाग्य की प्राप्ति एवं दामपत्य जीवन शान्ति, सुखमय एवं कल्याणमय तथा घर में सुख शांति धन धान्य आदि की समृद्धि के लिए महिलाएं यह पूजा करती है। इस बार बहुत ही अच्छा संयोग है की महिलाएं वट वृक्ष एवं पीपल वृक्ष दोनों का पूजन एक ही दिन करेगीं, महिलाएं प्रात:काल में स्नान आदि करने के बाद पूजन सामग्री लेकर वट वृक्ष एवं पीपल वृक्ष के पास जाकर पीसी हल्दी, सिन्दूर, अच्छत्, फूल,धूप, दीप,नैवेद्य आदि से पूजन कर एक सौ आठ परिक्रमा कर अपनी कामना के लिए भगवान विष्णु जी से प्रार्थना करती है। पं बृजेश पाण्डेय ने बताया कि वट वृक्ष का पूजन और सावित्री-सत्यवान की कथा का स्मरण करने के विधान के ...

DlightNews

*सन रोज संस्थान द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण समर कैंप के उद्घाटन* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। सन रोज संस्थान द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण समर कैंप के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय लोक गायक राम दरश शर्मा ने कहा कि छुट्टियों के गर्मियों को सदुपयोग करने के उद्देश्य से लगाए गए समर कैंप में बच्चों व महिलाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य अति सराहनीय है सन रोज संस्थान बधाई का पात्र है।26 मई से 10 जून तक एसएस एकाडमी स्कूल में संचालित समर कैंप का उद्घाटन समर कैंप में आए बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। तत्पश्चात संस्थान द्वारा अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। समर कैंप का शुभारंभ देवीना वर्मा, यशीका जायसवाल ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कनक हरि अग्रवाल ने समर कैंप के सभी बच्चों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था के चेयरमैन एवं समाजसेवी विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि समर कैंप के माध्यम प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता का व्यक्तिगत विकास एवं उसके प्रतिभा को निखार जाता है परन्तु इस समर कैंप में बच्चों और महिलाओं को कला, संस्कृति के साथ स...

DlightNews

*अग्नि सचेतकों को प्रशिक्षित कर प्रदान किया गया प्रमाण पत्र* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। मुख्यमंत्री, उ०प्र० शासन के 100 दिवस के कार्य योजना के अन्तर्गत अग्नि सुरक्षा व्यवस्था /जीवरक्षा सुदृढ़ किये जाने हेतु जनपद गोरखपुर के प्रत्येक ब्लॉक से 100-100 अग्निशमन सचेतकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।जिसके क्रम पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश फायर सर्विस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह द्वारा सहयोगी अधिकारियों/कर्मचारियों की अलग-अलग टीम गठित कर जनपद गोरखपुर के प्रत्येक ब्लॉक स्तर से 100-100 अग्निसचेतक को  प्रशिक्षित कर अग्नि सचेतक प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम को निर्धारित अवधि में सफल बनाने हेतु प्रत्येक दिवस ग्राम प्रधान, बीडीओ, नागरिक सुरक्षा, विश्वविद्यालय के आपदा के विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से आम नागरिकों को प्रशिक्षित किए जाने का कार्यक्रम दिनांक 31 मई तक अनवरत जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को अग्निशमन केंद्र, गोलघर परिसर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी डी के सिंह की उपस्थिति में अग्नि सचेतक प्रमाण...

DlightNews

कान्हा उपवन आश्रम में औचक निरीक्षण करने पहुंचे महापौर डॉक्टर भी वहां मौजूद मिले कोई भी गोवंश खतरे की स्थिति में नहीं मिला बताया गया कि गोवंश को हरे चारे मिलना चाहिए इसको देखते हुए महापौर जी ने अपने पास से हरे चारे की व्यवस्था की व हरे चारे की भविष्य में जरूरत के लिए एनजीओ से भी हरे चारे की व्यवस्था में सहयोग देने के लिए चर्चा करेंगे

DlightNews

आज जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ,जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के द्वारा  राजकीय महिला शरणालय मानसिक रूप से  अविकसित महिला प्रकोष्ठ बरेली प्रेम नगर का निरीक्षण किया गया .जिसके अंतर्गत जर्जर होती बिल्डिंग  को देखा गया .वर्तमान में यह संस्था प्रेम नगर में संचालित है स्वयं के भवन में .बिल्डिंग बहुत पुरानी है जो कि जर्जर हो चुकी है इसके संबंध में आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया .इस बिल्डिंग में 20 कमरे, दो बड़े और छोटे हॉल, किचन, डिस्पेंसरी, ऑफिस ओपन स्पेस है .भूतल और प्रथम तल पर बिल्डिंग बनी हुई है जिसमें भूतल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है और खाली करने योग्य हो चुकी है पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं सहायक अधीक्षका छाया बड़वाल मौके पर उपस्थित थे .इसके संबंध में पूर्व में ही  निदेशालय महिला कल्याण विभाग से पत्राचार किया जा चुका है और वर्तमान में बिल्डिंग खाली करने के निर्देश प्राप्त हो गए हैं  एवं निवासरत ...

DlightNews

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,  बरेली ------------------------- ‘हर घर जल‘ योजना के अन्तर्गत आज विकास खण्ड फतेहगंज (प.) लोगों को जागरूक किया गया ------------------------- बरेली, 23 मई। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ग्रामीण नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने जल जीवन ‘हर घर जल‘ योजना के अन्तर्गत आज विकास खण्ड फतेहगंज (प.) में लखनऊ कि संस्था विंग्स ने विकास खण्ड सभागार में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, जल जांच, पेयजल स्वच्छता बैठक, आंगनबाड़ी, निबन्ध, आर्ट प्रतियोगिता, सोशल मैपिंग एवं फिल्म प्रोजेक्टर आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्री ग्रीष चन्द्र पंत, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री महावीर, ब्लाक प्रमुख श्री सत्येन्द्र यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती इन्द्र फीरमाल, प्रधान सहायक श्रीमती ऊषा शुक्ला, जिला समन्वयक श्री तौकीर आजम सिद्दकी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।   इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्री ग्रीष चन्द्र पंत ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर टीम को ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया। -------------------------...

DlightNews

भरतपुर के पहाड़ी से खबर  शिकारियों ने की गाय की गोली मारकर हत्या  गाय की हुई मौके पर ही मौत घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश  पहाडी उपखण्ड के गांव बौडौली डहर व नावदा के बीच की घटना

DlightNews

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का दिव्यांगजनों हेतु शैक्षिक निहितार्थ विषय पर सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई।* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर 21 मई 2022 को सीआरसी  द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत पुनर्वास व्यावसायिकों के क्षमता क्षमता संवर्धन हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का दिव्यांगजनों हेतु शैक्षिक निहितार्थ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया । जिसमें देश के अलग - अलग प्रान्तों से लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वेबीनार को संबोधित करते हुए शिक्षा विद्यापीठ, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान के सहायक प्राध्यापक, डॉ अखिलेश कुमार  ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिव्यांगजनों  हेतु नए प्रावधानों पर विचार किया। डॉ कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में समावेशी समाज के निर्माण हेतु अनेक प्रावधान मौजूद है वशर्तें उन्हें अमलीजामा पहनाने की जरूरत है। जब तक समावेशी समाज के निर्माण में संलग्न सभी शैक्षिक संस्थाएं पूरे मन से प्रयास नहीं करती हैं तथा वातावरण को बाधा मुक्त बनाने में स...

DlightNews

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़* *मौसम की बेरुखी ने छीना गरीब महिला का आशियाना, सड़क पर आया परिवार* तेज से तुफान ने धराशाही किया गरीब परिवार का आशियाना  कहते हैं जब परेशानी आती है तो चारों तरफ से आती है ऐसा ही एक नजारा मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआ (हैंसी परजी) में देखने को मिला जहां निवास कर रही एक महिला पिछले 20 वर्षो से एक कच्चे खड़हर मकान में रहने को मजबूर है पति सत्यनारायण ने दूसरी शादी कर उसे छोड़ दिया महिला की चार बेटियां है जिसमे तीन बेटियों की शादी हो चुकी है एक बेटी के साथ महिला जैसे-तैसे मजदूरी कर अपना जीवन यापन चला रही थी लेकिन मौसम की बेरुखी ने उसका झोपड़ी का आशियाना भी छिन लिया महिला का आरोप मेरा आवास में नाम था लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों व प्रधान ने मेरा नाम कटा कर मेरे पति की दूसरी पत्नी को आवास दे दिया  वहीं बीती रात को जहां पूरे जिले में मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ और जमुआ निवासी सरोजा देवी के एक कच्चे खड़हर मकान की छत पर महुआ पेड़ की एक डाल गिर गई इससे उसका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त महिला अपनी बेटी के साथ ...