*नगर निगम द्वारा पेय जल कि व्यवस्था ना होने पर युवा समाजसेवी वितरण कर रहें है बोतल पानी*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने तेज गर्मी को देखते हुए जरुरतमंदों में निःशुल्क शीतल पानी बोतल व बिस्किट पैकेट वितरण करने का मुहिम प्रारंभ किया है। समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने अमृत महाअभियान के माध्यम से सम्पूर्ण गर्मी माह में हजारों जरूरतमंद लोगों व बच्चों मे पानी व बिस्किट बांटने के लिए प्रयासरत हैं।समाजसेवी ने दिनांक 27 मई दिन शुक्रवार को महिला पुलिस लाइन सड़क पर आने जाने वाले जरुरतमंद लोगों मे नि:शुल्क बिस्किट व पानी का बोटल वितरण कर लोगों के प्यास बुझाने का पूनीत कार्य किये।
समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा अमृत मिशन के तहत लघु स्तर पर प्रत्येक दिन सैकड़ों प्यासे जरुरतमंदों को पानी पिलाने का कार्य किया जायेगा।नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि इस बार नगर निगम द्वारा शीतल पेय जल कि व्यवस्था नहीं हुआ है,इसी को ध्यान में रखते हुए समाज सेवी संगठन को सामर्थनुसार सहयोग करना चाहिये. अभियान के दौरान युवा समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता व रंजीत प्रजापति ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Comments
Post a Comment