फिरोजाबाद/31 मई
*जनपद में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी के लाभार्थी सम्वाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शहर के पालिवाल हॉल सहित समस्त विकासखंडों पर दिखाया गया, बडी संख्या में उपस्थित रहें लाभार्थी व अधिकारी।*
*जनपद के 260664 पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियांें के बैंक खातों में रू0 52.13 करोड़ की धनराशि की गयी स्थानांतरित एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किए गए चैक, प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड आदि।*
शिमला में आयोजित मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार, श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद तथा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज शहर के पालिवाल हॉल सहित, जनपद के समस्त विकासखंडों तथा कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के भारी संख्या में लाभार्थीगण जनप्रतिनिधिगण व जन सामान्य ने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखा एवं सुना। इस दौरान जनपद स्तर पर पालिवाल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डा0 चंद्रसैन जादौन ने प्रतिभाग किया एवं मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से देखा एवं सुना। इस दौरान सांसद डा0 चंद्रसैन जादौन, महापौर नूतन राठौर, ब्लॉक प्रमुख सदर लक्ष्मी नारायण यादव, जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने पीएम आवास योजना ग्रामीण व शहरी, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पीएम मुद्रा योजना, सीएम आवास योजना तथा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर मंच से सभी योजना के पांच-पांच लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से पीएम आवास की चाबी, बैंक के चेक, आयुष्मान कार्ड, स्वीकृति प्रमाण पत्र आदि दिए गए। कार्यक्रम मंे लीड बैंक मैनेजर द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 5, डीडी एग्रीकल्चर द्वारा किसान सम्मान निधि के 5, पी0ओ0डूडा के द्वारा पीएमएवाई-अर्बन के 5, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मसम्मान योजना के 5, पीडीडीआरडीए द्वारा पीएमएवाईजी के 5, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड के 5, डी सी एन आर एल एम के वीसीसखी को साड़ी वितरण 5 प्रतिकात्मक रूप से लाभार्थियों को वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में जनपद के 260664 कृषकों के खातांे में 11वीं किस्त के रूप में रुपए 52.13 करोड़ रुपए स्थानांतरित हुए। मा0 प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम से सांसद डा0 चंद्र सैन जादौन ने केंद्र सरकार द्वारा विगत 8 वर्षों में की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विगत 8 वर्षों में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विगत 8 वर्षों में किसानों, नौजवानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान हेतु अनेक कार्य किए हैं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व व लक्ष्य दिया गया है उसका अच्छे ढंग से निर्वहन करें तथा गांव-गांव तक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ लें सके तथा इनसे जुड़ सकें। उन्होने कहा कि पात्र लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बिना किसी बिचौलियों के संपर्क में आए योजनाओं का लाभ लें तथा किसी भी प्रकार की समस्या पर उनको तत्काल बताएं। कार्यक्रम मंे मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने सांसद डा0 चंद्र सैन जादौन को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण शर्मा ने किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ,पीडी, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तम कुमार, एलडीएम प्रदोष पुण्डीर, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, परियोजना अधिकारी डूडा सुभाष वीर सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment