आज जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ,जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के द्वारा राजकीय महिला शरणालय मानसिक रूप से अविकसित महिला प्रकोष्ठ बरेली प्रेम नगर का निरीक्षण किया गया .जिसके अंतर्गत जर्जर होती बिल्डिंग को देखा गया .वर्तमान में यह संस्था प्रेम नगर में संचालित है स्वयं के भवन में .बिल्डिंग बहुत पुरानी है जो कि जर्जर हो चुकी है इसके संबंध में आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया .इस बिल्डिंग में 20 कमरे, दो बड़े और छोटे हॉल, किचन, डिस्पेंसरी, ऑफिस ओपन स्पेस है .भूतल और प्रथम तल पर बिल्डिंग बनी हुई है जिसमें भूतल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है और खाली करने योग्य हो चुकी है पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं सहायक अधीक्षका छाया बड़वाल मौके पर उपस्थित थे .इसके संबंध में पूर्व में ही निदेशालय महिला कल्याण विभाग से पत्राचार किया जा चुका है और वर्तमान में बिल्डिंग खाली करने के निर्देश प्राप्त हो गए हैं
एवं निवासरत समवासियों को यथाशीघ्र किसी सुरक्षित स्थान पर किराए के बिल्डिंग पर या शासकीय भवन में सुरक्षित रखा जाए .इस हेतु वर्तमान में राजकीय महिला शरणालय में 150 महिलाएं मानसिक मंदित और 50 गुमशुदा महिलाएं साथ में उनके छोटे बच्चे निवासरत है .बारिश से पहले जिलाधिकारी महोदय यह कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है .इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलवीर सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि मानसिक चिकित्सालय की बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को नियमानुसार वहां पर स्थान पर स्थानांतरित किया जाए साथ ही किराए हेतु भवन भी तेजी से खोजें जिससे कि महिलाओं को वहां पर स्थानांतरित किया जा सके. संस्था में मिलने वाली व्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया.
Comments
Post a Comment