*अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर मोहद्दीपुरदलित महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटा गया।*
* ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर मोहद्दीपुर हरिजन बस्ती में 100 दलित महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटा गया। साथ ही फाउंडेशन की सचिव अमृता राव के द्वारा महिलाओं को स्वच्छ रहने एवं माहवारी के दिनों में सैनिटरी नैपकिन पैड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। समाजसेवी सुनीता बर्नवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माहवारी के दिनों में उन्हें खान-पान एवं रहन-सहन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में डा. प्रमिला, डा. मौसम, डा. बी कश्यप, सुनीता बरनवाल, गोपाल बरनवाल, प्रशांत यादव और अमरनाथ जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment