रुदावल भरतपुर
रिपोर्टर राघवेंद्र परमार
2 जून को निकलेगी वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा ....
आज शोभायात्रा आयोजन समिति पदाधिकारियों ने रूपबास उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा जी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा जिसमें बताया गत वर्षों की भांति इस बार भी हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर समस्त राजपूत समाज रुदावल रूपबास द्वारा 02 जून 2022 सुबह 11बजे रुदावल वाले हनुमान मंदिर से पहाड़पुर वाया रुपवास मुख्य बाजार होते हुए राणा सांगा स्मारक खानवा तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें लगभग 1000 से अधिक समाज बंधु एवम सर्व समाज के लोग सम्मिलित होंगे
इस अवसर पर
मनीष परमार,संतोष सिकरवार, अजय परमार सुल्तान सिंह चौहान,
Comments
Post a Comment