*मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी को सम्मानित किया गया*
*समाचार निर्देश ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।दरगाह बाबा मुबारक खान शहीद अस्ताने के सदर जनाब इकरार अहमद साहब और गृह मंत्रालय भारत सरकार के विधि सलाहकार आर एल यादव द्वारा मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी को सम्मानित किया गया मैं अपने संगठन की तरफ से भारत सरकार के विधि सलाहकार आर एल यादव जी और हजरत बाबा मुबारक खान शहीद अस्ताने के सदर जनाब इकरार अहमद साहब को और उनकी टीम के सारे लोगों को मानव अधिकार संगठन की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद व बहुत-बहुत मुबारकबाद दिया।
Comments
Post a Comment