सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
——————————————
शांति समिति की बैठक में मंडलायुक्त, एडीजी,
ज़िलाधिकारी और एसएसपी सहित सभी धर्मों
के धर्मगुरुओं ने की शांति बनाए रखने की अपील
——————————————-
बरेली, 19 मई। मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार ने कहा कि बरेली शांतिप्रिय शहर है और यहां के लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से रहते हैं, इस विश्वास को बनाए रखें और हर स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक सामग्री यदि किसी को प्राप्त होती है, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है, उसे तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाएं, प्रशासन का सबसे बड़ा सहयोग यही है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने का प्रयास करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त आज पुलिस लाइन में आयोजित शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्र, बरेली श्री राजकुमार, पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र श्री रमित शर्मा, ज़िलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण सहित सभी धर्मों को धर्मगुरु शामिल रहे।
बैठक में एडीजी श्री राजकुमार ने कहा कि पहले की तरह ही सहयोग बनाए रखें, लाउडस्पीकर के मामले में बरेली जनपद और बरेली जोन में सभी के सहयोग से ही प्रदेश में सबसे आगे रहा। उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त है कि शांति व्यवस्था बनी रहेगी और अव्यवस्था फैलने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को धर्मगुरु समझाएं कि वे उत्तेजना से बचें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली सामग्री पर तत्काल विश्वास नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गड़बड़ करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए आईजी, रमित शर्मा ने कहा बरेली का अपना एक नाम रहा है, इस शहर ने हमेशा पैगाम दिया है लोगों के बीच प्यार मोहब्बत का। हमारी ज़िम्मेदारी है कि इसका नाम खराब न होने पाए। शांति कमेटी के सदस्य इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुराफात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
ज़िलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी मामले से आपसी रिश्तों को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रामक और उत्तेजनात्मक बातें सामने न आने दें, युवाओं को समझाएं, सभी की ज़िम्मेदारी है कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भड़काऊ सामग्री न आने पाए। अमन चैन बने रहना चाहिए। ज़िला प्रशासन का सहयोग सदैव बना रहेगा।
शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि शांति बनाए रखने में उनका सहयोग हमेशा की तरह बना रहेगा। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने कहा कि शहर की फ़िज़ा खराब नहीं होने दी जाएगी। सभी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से शांति बनाए रखने के भरसक प्रयास करेंगे।
Comments
Post a Comment