*टूंडला ब्रेकिंग न्यूज़*
टूंडला। रेलवे सुरक्षा बल ने ई-टिकटों का अवैध धंधा करने वाले दो अभियुक्तों को मय टिकट, नगदी, लेपटॉप सहित गिरफ्तार किया है।
रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक अमित चौधरी के नेतृत्व में रेलवे ई-टिकटों का अवैध व्यापर करने वाले अपराधियों की धरपकड़ में डिटेक्टिव विंग टूंडला स्टाफ व रेल सुरक्षा बल टूंडला स्टाफ द्वारा जलेसर शहर से रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राहुल यादव पुत्र ओमप्रकाश महावीर गंज जलेसर थाना कोतवाली जिला एटा, जिसके पास से भविष्य की यात्रा की तीन टिकटें जिनकी कीमत 2076 रुपये, भूतकाल के आठ टिकट जिनकी क़ीमत 2923 रुपये बरामद हुए। दूसरे अभियुक्त दयाशंकर पुत्र तुर्सन पाल निवासी महावीर गंज जलेसर थाना कोतवाली जिला एटा जिसके पास से भविष्य की यात्रा की कुल तीन टिकट जिनकी कीमत 696 रुपए एवं भूतकाल की 10 टिकट जिनकी क़ीमत 6296 रुपए बरामद हुईं। जामा तलाशी में नगद पांच सौ रुपए व एक मोबाइल, एक लेपटॉप बरामद हुआ। दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment