************
*एमपी से स्टेट हेड राजेंद्र योगी की रिपोर्ट*
*खण्डवा*- आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पर्वो को ध्यान में रखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे गए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि 2 साल की कोरोना अवधि के बाद त्यौहार मनाने का समय आया है, अतः सभी धर्मो के लोग अपने अपने त्यौहारों को भाई चारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करेगा उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पानी एवं सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने अपील की है कि आप लोग शांति पूर्वक त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान गौड़, एसडीएम खण्डवा श्री अरविंद चौहान, संबंधित विभाग के जिला अधिकारी सहित शांति समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।
डी लाइट न्यू से एमपी स्टेट हेड राजेंद्र योगी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment