*गुरु गोरक्षनाथ आरती समिति की एक आवश्यक बैठक पुष्पांजलि रूम एंड बैंकट बसंतपुर में सभीपदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर16 मई 2022 बैठक की अध्यक्षता आरती समित के अध्यक्ष और पार्षद संजय श्रीवास्तव ने तथा संचालक महामंत्री अनुराग मझवार ने किया lबैठक में आगामी 9 जून को गंगा दशहरा का पर्व है इस पर्व को गुरु गोरखनाथ आरती समिति बहुत ही धूमधाम से मनायेगी lहम आरती समिति का उद्देश्य ही गंगा मैया की पूजा करना है ऐसे में गंगा दशहरा के दिन गंगा मैया का विशेष पूजन अर्चन किया जाएगाl समिति ने निर्णय लिया है कि गंगा दशहरा के दिन गुरु गोरक्षनाथ घाट पर घाट को दीपों से सजा कर के भव्य आरती किया जाएगा तथा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम भी होगाl उस दिन घाट पर कई हजार जनता का आने का अनुमान हैl बैठक में संरक्षक मदन प्रसाद अग्रहरि,संजय गुप्ता, प्रेमकुशवाहा ,प्रवीण श्रीवास्तव, गांधी पटवा, अभिषेक अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, इत्यादि लोग उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment