उत्तरप्रदेशगोरखपुर
युवक की पीटाई के मामले में ग्राम प्रधान समेत चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
गोरखपुर। सहजनवा पुलिस ने बीते शनिवार की शाम ग्राम हड़हा ऊर्फ सोनबरसा में हुए युवक की पीटाई के मामले में- ग्राम प्रधान इंद्रेश साहनी समेत चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । जिसमें सुरेश सहानी नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार-शनिवार की शाम हड़हा ऊर्फ सोनबरसा गांव में ग्राम प्रधान इंद्रेश सहानी ने किसी बात को एक पंचायत बुलाई थी, जिसमें बबलू तिवारी के अतिरिक्त ग्राम प्रधान डुमरी बृजेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे। किसी बात को लेकर पंचायत में कहासुनी हो गई। इसके बाद लोगों ने बबलू तिवारी की जमकर पीटाई कर दी, जिससे इन्हें गंभीर चोट लग गई। पुलिस ने इन्हीं नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से डॉक्टर हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय गोरखपुर रेफर कर दिया था।,
पुलिस ने रविवार को पीड़ित की तहरीर पर- ग्राम प्रधान इंद्रेश साहनी तथा उसके एक रिस्तेदार सुरेश सहानी, गांव के राम जी सहानी के अतिरिक्त ग्राम प्रधान डुमरी- बृजेश यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-307, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित सुरेश सहानी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त संदर्भ-में थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी व चौकी प्रभारी घघसरा सुनील कुमार कश्यप ने कहा कि- आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है, जिसमें एक आरोपित की गिरफ्तारी भी की गई है ।
रिपोर्टर ,रबिंद्रनिषाद , गोरखपुर।
Comments
Post a Comment