*जीवन में आगे बढ़ना है तो अनुशासन में रहना सीखो*- _*कर्नल जी एस तुलसी*_
जगतपुर महाविद्यालय में एनसीसी ऑफिस का हुआ उद्घाटन
रोहनिया-जगतपुर महाविद्यालय में सोमवार को 2 यूपी ईएमई कोर एनसीसी के यूनिट आफिसर कमांडिंग कर्नल जी एस तुलसी ने एनसीसी आफिस का उद्घाटन किया।तदोपरांत महाविद्यालय परिसर तथा स्टोर रुम, एनसीसी क्लास रुम का भी निरीक्षण किया।
उन्होने एनसीसी कैडेट को सम्बोधन करते हुए कहा की जीवन में अगर आप को आगे बढना है तो सबसे पहले अनुशासन में रहना और अपने दायित्व का पूरी जिम्मेवारी से निर्वहन करना सीखो।
Comments
Post a Comment