*राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का दिव्यांगजनों हेतु शैक्षिक निहितार्थ विषय पर सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई।*
*ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 21 मई 2022 को सीआरसी द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत पुनर्वास व्यावसायिकों के क्षमता क्षमता संवर्धन हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का दिव्यांगजनों हेतु शैक्षिक निहितार्थ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया । जिसमें देश के अलग - अलग प्रान्तों से लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वेबीनार को संबोधित करते हुए शिक्षा विद्यापीठ, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान के सहायक प्राध्यापक, डॉ अखिलेश कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिव्यांगजनों हेतु नए प्रावधानों पर विचार किया। डॉ कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में समावेशी समाज के निर्माण हेतु अनेक प्रावधान मौजूद है वशर्तें उन्हें अमलीजामा पहनाने की जरूरत है। जब तक समावेशी समाज के निर्माण में संलग्न सभी शैक्षिक संस्थाएं पूरे मन से प्रयास नहीं करती हैं तथा वातावरण को बाधा मुक्त बनाने में सहयोग नहीं करती हैं तब तक ना तो समावेशी समाज के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और ना ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतिम लक्ष्य को। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जहां अनेक पारंपरिक प्रावधानों को समाप्त किया गया वहीं पर नए प्रावधानों को जोड़ा भी गया है। उसके लिए हम सभी को विशेषकर के समग्र शिक्षा अभियान के विशेष शिक्षकों को तल्लीनता पूर्वक काम करने की जरूरत है, क्योंकि ये पुनर्वास व्यवसायिक दिव्यांगजन और दिव्यांगता की शक्ति और सीमा को पहचानते हैं। आप सभी शिक्षकगण दिव्यांगता की शक्ति और सीमा को पहचानते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्ण रुप से लागू करें। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम के प्रति शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद की कि सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों के साथ समाज के अन्य वर्ग भी समावेशी समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक तथा सीआरसी गोरखपुर के विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक, श्री नीरज मधुकर ने किया। श्री नागेंद्र पांडे ने प्रश्नोत्तर काल का संचालन तथा अरविंद कुमार पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment