*समर कैंप में बच्चों ने सीखा योगा के गुण*
*ब्यूरो-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चों के मनोरंजन हेतु तरह-तरह के क्रियाकलाप कराए जा रहे हैं जिससे पढ़ाई के साथ साथ उनके अंदर अन्य रचनात्मक गतिविधियां भी विकसित हो सके इसी क्रम में नवल्स नेशनल अकैडमी बक्शीपुर में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ है इस शिविर को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा है छात्रों ने खेल आधारित गतिविधियों और शिक्षण तकनीकों के माध्यम से इसमें बहुत कुछ सीखा है जैसे युग के साथ व्यक्तित्व का विकास डांस क्लास पेंटिंग पेपर कार्टून गायन वादन फूड विदाउट फायर आदि इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र साहनी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यार्थी जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है इन शिवगुरु के दौरान बच्चों में सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है इस शिविर के संचालन में कनक पांडे प्रिया सिंह श्रेया सिंह शुक्रिया राय प्रगति यादव नीतू गुप्ता शैलजा मिश्रा व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों का विशेष योगदान है। इनरव्हील क्लब गोरखपुर होराइजन द्वारा आज लिटिल मिलेनियम स्कूल में जहां बच्चों का समर कैंप चल रहा है
आज बच्चों को टेबल manners सिखाए गए ।
साथ ही साथ बच्चों के संग गेम्स खेल कर उनका उत्साहवर्धन किया।इसके पश्चात बक्शीपुर दुर्गा मंदिर के बाहर एक प्याऊ की व्यवस्था की गई जहां राहगीरों को पेठा दे कर पानी पिलाया गया ।।
क्लब की अध्यक्षा अल्पनाजैन ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया
Comments
Post a Comment