कोटवार संघ ने दिया ज्ञापन कोटवार संघ तराना संबंधित भारतीय मजदूर के समस्त कोटवार बंधुओ ने तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर तराना अनुविभागी अधिकारी महोदय को 29/ 1/ 2025 को अनुविभागीय विभागीय कार्यालय तराना से कोटवार सेवा भुमि संबंधित आदेश जारी किया गया जिसका विरोध करते हुए भारतीय मजदूर संघ उज्जैन जिला कार्यकारी अध्यक्ष तूफान सिंह शर्मा ने ज्ञापन का वाचन कर के अनुविभागीय महोदय बताया कि आपके माध्यम से जारी किया गया आदेश यदि कोटवारों पर लागू होता है तो अधिकतर कोटवार शासन की दी जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित रह जाएंगे जैसे के. सी. सी. बच्चों की बनने वाली आपार आईडी जैसी अनेकों हितग्राही योजनाओं से वंचित रह जायेग, ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम प्रसाद बोडाना भेरूलाल यादव , भेरूलाल मालवीय अर्जून ,विरेन्द्र, रवि मालवीय आदि कोटवार उपस्थित हुए,
DlightNews