बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्टआज 26 जनवरी को पोलिस लाईन में SSP Sir श्री अनुराग आर्या जी, ने अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डा क़दीर् अहमद, ज्ञानी काले रंग सिंह जी, मनोज भारती, राम निवास शर्मा, अश्वनी ओबेरॉय जी को समाज सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया,
डा क़दीर् अहमद पिछले 32 वर्षों से अमन शांति और आपसी सहयोग हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम करते रहे हैं डा क़दीर् अहमद ने SSP sir,DP City श्री मानुष पारिख, CO City 1 और CO City 2nd और SP Traffic जनाब अकमल खान जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया
आज इस कार्य क्रम मे ADG Sir, IG Sir, DM Sir महूजूद रहे
Comments
Post a Comment