अति-आवश्यक सूचना
*आगरा विभाग के चार जिले - फतेहाबाद , फतेहपुर सीकरी , रामबाग और आगरा महानगर सहित आगरा मंडल अलीगढ़, हाथरस, काशगंज और एटा के सम्मानित जनप्रतिनिधि शाह-अल्वी बिरादर साथियों,*
आप यह जानकर अत्यंत खुश होंगे कि हमारे फकीर समाज के विकास संरक्षण सुरक्षा और उत्थान हेतु विभिन्न मुद्दे जैसे अलग से वक्फ बोर्ड या मूल जाति के साथ उपनाम जुड़वाने से संबंधित शासन सरकार में पुरजोर तरीके से बात रखने वाले हमारे मार्गदर्शक भाई साहब इंद्रेश कुमार जी 25 -जनवरी दिन शनिवार को माधव भवन संघ कार्यालय जयपुर हाऊस आगरा समय 1 से 5 बजे शाम तक सभा को संबोधित करेंगे जिसमें आप सभी की उपस्थिति अति आवश्यक है.
अत: 25 -जनवरी दिन शनिवार को माधव भवन संघ कार्यालय जयपुर हाऊस आगरा समय 1 बजे दोपहर में बाबा जियारत अली शाह मलंग के साथ सैकड़ों समाज के लोग हमारे मार्गदर्शक भाई साहब इंद्रेश कुमार जी को धन्यवाद अर्पित करेंगे. उक्त समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाये.
सौजन्य से-सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया सहित सम्मानित बिरादर भाइयों. मोबाइल फोन 9935606153 बाबा मलंग
Comments
Post a Comment